खेत में करंट लगने से युवक की मौत

खेत में करंट लगने से युवक की मौत

खेत में करंट लगने से युवक की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: February 18, 2021 10:58 am IST

बांदा (उत्तर प्रदेश), 18 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में जसपुरा क्षेत्र में सिंचाई कर रहे 19 साल के एक युवक की खेत में करंट लगने से मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार की रात गौरी कला गांव में बटाईदार खेतिहर रामनारायण का 19 साल का बेटा हिमांशु निजी नलकूप से गेहूं की फसल की सिंचाई कर रहा था, तभी खेत की तारबाड़े में आये बिजली करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह अन्य किसानों से उसे मृत अवस्था में देखा और परिजनों व पुलिस को घटना की सूचना दी।

 ⁠

सिंह ने बताया कि युवक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और इस बारे में जांच की जा रही है।

भाषा सं सलीम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में