पारिवारिक कलह को लेकर युवक ने लगाई फांसी

पारिवारिक कलह को लेकर युवक ने लगाई फांसी

पारिवारिक कलह को लेकर युवक ने लगाई फांसी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: January 14, 2021 3:10 pm IST

भदोही (उप्र), 14 जनवरी (भाषा) भदोही जिले के सुरयावां इलाके में एक युवक ने कथित रूप से पारिवारिक कलह को लेकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि सुरयावां थाना क्षेत्र के पकरी गांव में शेषमणि यादव (30) नामक व्यक्ति ने बुधवार देर रात अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि यादव मुंबई में रहकर अपने पिता तथा तीन भाइयों के साथ मिलकर कारोबार कर रहा था। उन्होंने बताया कि यादव की पत्नी सीमा अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ मायके में रहती थी। उन्होंने बताया कि वह अपने पति के साथ मुंबई जाकर रहना चाहती थी, मगर इसके लिए यादव के पिता और भाई तैयार नहीं थे।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इस पारिवारिक खींचतान से क्षुब्ध यादव ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

भाषा सं सलीम अमित

अमित


लेखक के बारे में