शराब पीने के बाद हुए विवाद में युवक की गर्दन काटकर हत्या

शराब पीने के बाद हुए विवाद में युवक की गर्दन काटकर हत्या

शराब पीने के बाद हुए विवाद में युवक की गर्दन काटकर हत्या
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: September 6, 2020 10:41 am IST

शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), छह सितम्बर (भाषा) जिले के जैतीपुर इलाके में शराब पीने के बाद हुए विवाद में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जैतीपुर थाना क्षेत्र के बढ़िया खुर्द गांव निवासी राजवीर (35) का गांव के ही प्रेम पटवा, अमित और सौरभ सक्सेना से शराब पीने को लेकर शनिवार रात कुछ विवाद हो गया था। मामला बढ़ने पर तीनों ने राजवीर की कथित रूप से धारदार हथियार से गर्दन काट कर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी प्रेम पटवा तथा अमित को गिरफ्तार कर लिया है। सौरभ की तलाश की जा रही है।

 ⁠

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं सलीम अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में