जान पर भारी सेल्फी की सनक, रेलवे ब्रिज से नीचे गिरा युवक
जान पर भारी सेल्फी की सनक, रेलवे ब्रिज से नीचे गिरा युवक
कोरिया जिले में सेल्फी ने फिर एक युवक की जान ले ली. रेलवे ब्रिज पर सेल्फी ले रहा एक युवक नीचे पुल पर गिर गया. सेल्फी लेते वक्त ये हादसा हो गया. युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- रमन का जोगी पर पलटवार, कहा- इंसान अपने परिणामों के लिए खुद जिम्मेदार

ये भी पढ़ें- दुर्ग निगम आयुक्त सुंदरानी पर लगे गबन के आरोप
![]()
ये भी पढ़ें- कोचिंग से लौट रहे छात्र का अपहरण, टोल प्लाजा के CCTV में कैद हुआ वैन
सेल्फी से मौत का ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कितने लोगों की सेल्फी लेते वक्त मौत हो चुकी है. एक के बाद एक इस तरह की कई घटनाओं के बावजूद लोग सबक लेना नहीं चाहते हैं और सेल्फी की दीवानगी में अपने जान गवां रहे हैं.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



