3B Films IPO: पहले ही दिन 86% भरा IPO, GMP भी दे रहा मजबूत संकेत, दांव लगाने सिर्फ 2 दिन शेष

3B Films IPO: पहले ही दिन 86% भरा IPO, GMP भी दे रहा मजबूत संकेत, दांव लगाने सिर्फ 2 दिन शेष

3B Films IPO: पहले ही दिन 86% भरा IPO, GMP भी दे रहा मजबूत संकेत, दांव लगाने सिर्फ 2 दिन शेष

(3B Films IPO, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: June 1, 2025 / 12:29 pm IST
Published Date: June 1, 2025 12:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • IPO पहले दिन ही 86% सब्सक्राइब हुआ।
  • 50 रुपये प्रति शेयर का प्राइस और 1.5 लाख रुपये न्यूनतम निवेश।
  • CPP और CPE फिल्म्स की मैन्युफैक्चरिंग में स्पेशलाइजेशन।

3B Films IPO: 3B Films लिमिटेड का आईपीओ (IPO) बीते सप्ताह निवेश के लिए खुल गया है। यह इश्यू 30 मई से 3 जून 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इस IPO के जरिए कंपनी कुल 33.75 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर आई है। इसके अंतर्गत 35.52 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 31.98 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत जारी किया जाएगा।

पहले दिन मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

इस IPO को पहले ही दिन जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। IPO 86% तक सब्सक्राइब हो चुका है। खास तौर पर रिटेल इनवेस्टर्स ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और रिटेल श्रेणी में 95% सब्सक्रिप्शन दर्ज हुआ। हालांकि, QIB (Qualified Institutional Buyers) की कैटेगरी में अभी कोई बिड नहीं आई है, जबकि NII (Non-Institutional Investors) की श्रेणी में 77% आवेदन पहले दिन दर्ज हुए हैं।

इश्यू का प्राइस बैंड

कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 50 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस IPO में एक लॉट में 3000 शेयर रखे गए हैं, जिससे किसी एक निवेशक को कम से कम 1,50,000 रुपये का निवेश करना होगा। IPO की लिस्टिंग BSE SME प्लेटफॉर्म पर की जाएगी।

 ⁠

ग्रे मार्केट में तेजी

अब अगर ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की बात करें तो यह इश्यू अब तक 3 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। यह प्रीमियम अब तक के SME IPO में सबसे अधिक बताया जा रहा है। अगर यह रुख बरकरार रहता है तो कंपनी के शेयर लगभग 6% प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते हैं।

मैनेजर और रजिस्ट्रार कौन है?

इस आईपीओ के लिए Nirbhay Capital Services Pvt. Ltd. को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है। जबकि Maashitla Securities Pvt. Ltd. को रजिस्ट्रार की बड़ी भूमिका दी गई है।

वैश्विक स्तर पर फैला है कारोबार

3B Films Ltd. गुजरात के वडोदरा में स्थित एक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो Cast Polypropylene (CPP) और Cast Polyethylene (CPE) फिल्म्स का उत्पादन करती है। कंपनी के उत्पाद दुबई, नेपाल, श्रीलंका और कई अफ्रीकी देशों में निर्यात किए जाते हैं, जिसके कारण इसका व्यवसाय वैश्विक स्तर पर फैला हुआ है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।