Adani Energy Solutions Share: अडानी की ये कंपनी उड़ान भरने को तैयार, 18000 करोड़ का निवेश और फंड रेजिंग चालू
Adani Energy Solutions Share: अडानी की ये कंपनी उड़ान भरने को तैयार, 18000 करोड़ का निवेश और फंड रेजिंग चालू
(Adani Energy Solutions Share, Image Credit: IBC24 News Customize)
- Adani Energy 4300 करोड़ रुपये जुटाने को तैयार।
- कंपनी की ऑर्डर बुक 61,600 करोड़ रुपये के पार।
- 3 महीने में 33% रिटर्न, लेकिन 1 साल में 20% गिरावट।
Adani Energy Solutions Share: अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने पूंजी जुटाने की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी का लक्ष्य है कि वह क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) या अन्य माध्यम से करीब 4300 करोड़ रुपये जुटा सके। शनिवार को शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि यह फंड रेजिंग एक या उससे ज्यादा चरणों में की जाएगी। हालांकि, इससे पहले कंपनी को अपने निवेशकों और संबंधित नियामकों से जरूरी मंजूरी लेगी होगी।
चालू वित्त वर्ष में 18,000 करोड़ व्यय की योजना
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस वित्त वर्ष में Adani Energy Solutions 16,000-18,000 करोड़ रुपये तक का पूंजीगत व्यय करने की योजना पर काम कर रही है। बीते साल कंपनी ने 11,444 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय पर खर्च किए थे। इस बार कंपनी ने 12,000-13,000 करोड़ रुपये ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स, 4000 करोड़ रुपये स्मार्ट मीटर और 1600 करोड़ रुपये डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में निवेश करने की रणनीति बनाई है।

ऑर्डर बुक 61,600 करोड़ रुपये के पार
हाल ही में Adani Energy Solutions को महाराष्ट्र में 1600 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है, जो एक इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट के तहत है। इस नए प्रोजेक्ट के साथ कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 61,600 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है, जो आगामी समय में कारोबार के विस्तार का बड़ा संकेत माना जा रहा है।
शेयर का परफॉर्मेंस
शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और यह स्टॉक 1% से ज्यादा टूटकर 867.80 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, बीते 3 महीनों में यह शेयर 33% तक का शानदार रिटर्न दे चुका है। इसके बावजूद, पिछले एक साल में स्टॉक ने 20% का निगेटिव रिटर्न दिखाया है। कंपनी का 52-वीक हाई 1348 रुपये और 52-वीक लो 588 रुपये रहा है, जिससे इसके उतार-चढ़ाव का अनुमान लगाया जा सकता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



