Adani Enterprises Ltd Share: 1000 करोड़ जुटाने उतरी अडानी की कंपनी, आज शेयर बाजार में दिखेगी तेजी?

Adani Enterprises Ltd Share: 1000 करोड़ जुटाने उतरी अडानी की कंपनी, आज शेयर बाजार में दिखेगी तेजी?

Adani Enterprises Ltd Share: 1000 करोड़ जुटाने उतरी अडानी की कंपनी, आज शेयर बाजार में दिखेगी तेजी?

(Adani Enterprises Ltd Share, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: July 7, 2025 / 09:47 am IST
Published Date: July 7, 2025 9:47 am IST
HIGHLIGHTS
  • अडानी एंटरप्राइजेज का ₹1,000 करोड़ NCD इश्यू 9 जुलाई से खुलेगा।
  • निवेशकों को मिलेगा सालाना 9.30% तक का रिटर्न।
  • यह कंपनी का दूसरा पब्लिक NCD इश्यू है।

Adani Enterprises Ltd Share: गौतम अडानी की नेतृत्व वाली कंपनी अडानी ग्रुप एक बार फिर सुर्खियों में है। समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने 1,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) इश्यू का ऐलान किया है। इस खबर के बाद सोमवार को कंपनी के शेयर मार्केट में फोकस में रह सकते हैं।

डिबेंचर इश्यू की जानकारी

कंपनी ने रविवार को अपने इस नए पब्लिक इश्यू की जानकारी दी। इसमें निवेशकों को सालाना 9.30% तक का रिटर्न मिलेगा। यह इश्यू बुधवार 9 जुलाई को खुलेगा और 22 जुलाई को बंद होगा। यह अडानी एंटरप्राइजेज द्वारा जारी किया जाने वाला दूसरा सार्वजनिक NCD इश्यू है, जो कि सुरक्षित, रेटेड, लिस्टेड और रिडीमेबल है। शुक्रवार को अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर हल्की गिरावट के साथ 2,599 रुपये पर बंद हुए थे, जिसमें 0.44% की नरमी देखी गई थी।

निवेशकों के लिए बड़ा मौका

अडानी समूह के CFO जुगेशिंदर रॉबी सिंह ने बताया कि, ‘दूसरा पब्लिक NCD इश्यू रिटेल निवेशकों की भागीदारी को और ज्यादा मजबूत करता है। यह हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है कि पूंजी बाजार को समावेशी बनाया जाए और लॉन्ग टर्म के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को सहयोग मिले’ उन्होंने कहा कि इस बार का इश्यू पिछले सफल इश्यू की पॉजिटिव रिस्पॉन्स के बाद लाया गया है, जिसमें 6 महीने के भीतर रेटिंग में सुधार देखने को मिला और निवेशकों को बेहतर रेवेन्यू हासिल हुई।

 ⁠

पिछले इश्यू को मिला था अच्छा रिस्पॉन्स

कंपनी ने सितंबर 2023 में 800 करोड़ रुपये का पहला NCD इश्यू पेश किया था, जिसे पहले ही दिन पूरा सब्सक्राइब कर लिया गया था। अडानी एंटरप्राइजेज NBFC क्षेत्र के बाहर की एकमात्र कॉर्पोरेट कंपनी है, जो रिटेल निवेशकों के लिए लिस्टेड डेट प्रोडक्ट पेश करती है। इस बार का इश्यू साइज 500 करोड़ रुपये का रखा है, जिसमें 500 करोड़ रुपये का ग्रीन शू ऑप्शन भी शामिल है। इस प्रकार कुल राशि 1,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।