Stock Market 7 July: न उतार, न चढ़ाव! गिफ्ट निफ्टी दिखा रहा है फ्लैट ओपनिंग के संकेत
Stock Market 7 July: न उतार, न चढ़ाव! गिफ्ट निफ्टी दिखा रहा है फ्लैट ओपनिंग के संकेत
(Stock Market 7 July, Image Credit: IBC24 News Customize)
- गिफ्ट निफ्टी फ्लैट, कमजोर ग्लोबल संकेतों के साथ बाजार की सुस्त शुरुआत संभव।
- FIIs की लगातार पांचवें दिन बिकवाली, कैश और डेरिवेटिव दोनों सेगमेंट में प्रेशर।
- निफ्टी के लिए 25,300 सपोर्ट और 25,800-26,100 तक जा सकता है टारगेट
Stock Market 7 July: आज भारतीय बाजारों की शुरुआत थोड़ी सुस्त रहने का अनुमान है। ग्लोबल संकेत नरम हैं और गिफ्ट निफ्टी सपाट स्तरों पर कारोबार कर रहा है। एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है, जबकि डाओ फ्यूचर्स लगभग 150 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। गौरतलब है कि शुक्रवार को अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के चलते वहां के बाजार बंद रहे।
FIIs की बिकवाली का सिलसिला
विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली का सिलसिला लगातार पांचवें सत्र में भी जारी है। वे कैश और वायदा दोनों सेगमेंट में मुनाफावसूली करते दिख रहे हैं, जो बाजार की धारणा पर दबाव बना रहा है।
निफ्टी के लिए 25,300 बना अहम सपोर्ट
एलकेपी सिक्योरिटीज के रुपक डे के अनुसार, निफ्टी के लिए 25,300 का स्तर एक अहम सपोर्ट है। अगर यह लेवल बरकरार रहता है, तो इंडेक्स में मजबूती बरकरार रह सकती है। ऊपर की दिशा में 25,800 से 26,100 का लक्ष्य संभव है, जिसमें 25,500 पहला रेजिस्टेंस रहेगा।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने क्या कहा?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज का कहना है कि निफ्टी ने साप्ताहिक चार्ट पर नकारात्मक कैंडल बनाई है। 24,500-25,200 की रेंज को पार करने के बाद यह इशारा मिला है। अगले सप्ताह 25,700 और फिर दो हफ्तों में 26,200 तक का लक्ष्य संभव है, बशर्ते निफ्टी 25,300 के सपोर्ट को न तोड़े।
क्रूड ऑयल में नरमी
कच्चे तेल की कीमतों में 1% से अधिक की गिरावट देखी गई है। इसकी मुख्य वजह OPEC+ द्वारा उत्पादन में बढ़ोतरी की मंजूरी है। अब प्रतिदिन 5.48 लाख बैरल अतिरिक्त उत्पादन किया जाएगा, जिससे सप्लाई बढ़ेगी और कीमतों पर दबाव देखने को मिल सकता है।
चॉइस ब्रोकिंग की राय
चॉइस ब्रोकिंग के डेरिवेटिव एनालिस्ट का कहना है कि मौजूदा अनिश्चित और वोलैटाइल माहौल में निवेशकों को गिरावट में खरीदारी की रणनीति अपनानी चाहिए। लीवरेज पोजिशन में सतर्कता बरतनी होगी। मुनाफा होने पर आंशिक रूप से बुक करना और ट्रेलिंग स्टॉप-लॉस का उपयोग जोखिम प्रबंधन में मददगार होगा। नई लॉन्ग पोजिशन तभी बनाएं जब निफ्टी 25,600 के ऊपर टिके रहे।
भारत-अमेरिका ट्रेड डील जल्द
भारत और अमेरिका के बीच एक मिनी ट्रेड डील को लेकर बातचीत पूरी हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, अगले 24-48 घंटों में इस पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है। भारत ने एग्री और डेयरी सेक्टर में रियायत देने से इनकार किया है, लेकिन लेबर इंटेंसिव सेक्टरों में फेयर डील की पेशकश की है। उधर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर दस्तखत किए हैं।
पिछले सत्र में रिकवरी दिखी थी
शुक्रवार, 4 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार ने अंतिम घंटे में दमदार रिकवरी दिखाई थी। सेंसेक्स 193 अंक उछलकर 83,433 पर और निफ्टी 56 अंक बढ़कर 25,461 पर बंद हुआ था। वहीं बैंक निफ्टी में 240 अंकों की तेजी देखी गई और यह 57,032 पर बंद हुआ था।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



