(Adani Enterprises Share, Image Credit: ANI News)
Adani Enterprises Share: गौतम अडानी के नेतृत्व वाली कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) एक नई डील को लेकर काफी सुर्खियों में है। कंपनी ने गुरुवार को जानकारी दी कि उसने मेटट्यूब मॉरीशस प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक संयुक्त उद्यम स्थापित करने के लिए शेयर खरीद समझौता और शेयरधारक समझौता पर हस्ताक्षर किए हैं। वही, इस डील के बाद शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार को अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 2% से ज्यादा फिसलकर यह इंट्रा डे ट्रेडिंग में 2,554.80 रुपये के लेवल तक पहुंच गया। गुरुवार को भी इसमें गिरावट दर्ज की गई थी, जिससे निवेशकों की बेचैनी बढ़ गई है।
अडानी एंटरप्राइजेज इस समझौते के तहत अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी कच्छ कॉपर ट्यूब्स लिमिटेड में अपनी 55 फीसदी हिस्सेदारी मेटट्यूब को बेचेगी। इसके बाद कच्छ कॉपर ट्यूब्स लिमिटेड, अडानी की सहायक कंपनी नहीं रहेगी और अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड व मेटट्यूब दोनों की इसमें 50-50 हिस्सेदारी हो जाएगी।
अडानी एंटरप्राइजेज अब मेटट्यूब की सहायक कंपनी मेटट्यूब कॉपर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (MCIPL) में भी 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। MCIPL अहमदाबाद के पास एक कॉपर ट्यूब मैन्युफैक्चरिंग प्लांट संचालित करती है। इस संयुक्त उद्यम का उद्देश्य भारत की कॉपर ट्यूब की आयात निर्भरता को कम करना और मेटट्यूब की वैश्विक विशेषज्ञता से लाभ उठाना है।
तकनीकी दृष्टिकोण से अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का RSI 55.4 पर है, जो यह दर्शाता है कि शेयर न तो ज्यादा खरीदा गया है और न ही बहुत Oversold है। फिलहाल यह अपने 5 से 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपरी सीमा पर कारोबार कर रहा है, लेकिन बीटा वैल्यू 1.6 इसकी अस्थिरता को दर्शाता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।