Bajaj Finance Share Price: 1350 करोड़ के NCD के बाद बजाज फाइनेंस में 3% से ज्यादा की तेजी, निवेशक हुए मालामाल

Bajaj Finance Share Price: 1350 करोड़ के NCD के बाद बजाज फाइनेंस में 3% से ज्यादा की तेजी, निवेशक हुए मालामाल

Bajaj Finance Share Price: 1350 करोड़ के NCD के बाद बजाज फाइनेंस में 3% से ज्यादा की तेजी, निवेशक हुए मालामाल

(Bajaj Finance Share Price, Image Credit: ANI News)

Modified Date: September 12, 2025 / 05:25 pm IST
Published Date: September 12, 2025 5:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बजाज फाइनेंस शेयर 3.40% उछलकर ₹1,004.60 पर बंद।
  • कंपनी ने ₹1,350 करोड़ के 1.35 लाख NCD जारी किए।
  • डिबेंचर की अवधि 1,187 दिन, ब्याज 7.24% सालाना।

Bajaj Finance Share Price: शुक्रवार को भारी खरीदारी के बीच बजाज फाइनेंस के शेयर 3% से ज्यादा उछलकर 52-सप्ताह के नए शिखर पर पहुंच गई। बीएसई पर बजाज फाइनेंस के शेयर 3.40% तक बढ़कर 1,004.60 रुपये प्रति शेयर के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया।

Bajaj Finance Share Price: गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी), बजाज फाइनेंस ने जानकारी दी कि उसने निजी प्लेसमेंट के आधार पर 1.35 लाख गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (NCD) आवंटित करके 1,350 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बजाज फाइनेंस ने एक नियामक फाइलिंग में कहा, ‘आज यानी 12 सितंबर 2025 को हुई बैठक में कंपनी की डिबेंचर आवंटन समिति ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर 1 लाख रुपये प्रति डिबेंचर के अंकित मूल्य पर 1,35,000 एनसीडी आवंटित किए हैं, जिनकी कुल राशि 1,350 करोड़ रुपये है।’

इसमें आगे कहा कि, इन डिबेंचर को बीएसई के थोक ऋण बाजार सेगमेंट में लिस्ट करने की योजना है, ताकि इनकी ट्रेडिंग बड़े निवेशकों के बीच हो सके।

 ⁠

डिबेंचर की अवधि

बजाज फाइनेंस ने 1,187 दिनों की अवधि वाले डिबेंचर जारी किए हैं, जिनकी आवंटन तिथि 12 सितंबर 2025 और परिपक्वता तिथि 12 दिसंबर 2028 है। कंपनी एनसीडी पर 7.24% वार्षिक ब्याज मिलेगा। पहला ब्याज 12 दिसंबर 2026 को और फिर हर साल 12 दिसंबर को भुगतान होगा। कूपन या ब्याज और मूलधन के भुगतान की तिथि 12 दिसंबर 2026, 12 दिसंबर 2027 और 12 दिसंबर 2028 है।

बजाज फाइनेंस शेयर का प्रदर्शन

बजाज फाइनेंस के शेयर ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस एनबीएफसी के शेयर में एक महीने में निवेशकों को 17% का रिटर्न और साल-दर-साल (YTD) आधार पर 44% की वृद्धि दर्ज की गई है। बजाज फाइनेंस के शेयरों में एक साल में 35% की बढ़ोतरी हुई तथा पांच साल की अवधि में इसने 182% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया तथा दस वर्षों में 1,890% का आश्चर्यजनक रिटर्न दिया है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।