BEL Share Price: इस डिफेंस शेयर ने दिए 1,077% रिटर्न, क्या आपने लगाया है पैसा? जानें टारगेट प्राइस

BEL Share Price: इस डिफेंस शेयर ने दिए 1,077% रिटर्न, क्या आपने लगाया है पैसा? जानें टारगेट प्राइस

BEL Share Price: इस डिफेंस शेयर ने दिए 1,077% रिटर्न, क्या आपने लगाया है पैसा? जानें टारगेट प्राइस

(BEL Share Price, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: August 6, 2025 / 03:39 pm IST
Published Date: August 6, 2025 3:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • BEL का शेयर आज 0.70% चढ़ा, भाव ₹389.35
  • टारगेट प्राइस ₹550, अपसाइड 41.92%
  • 5 साल में दिया 1,077% से ज्यादा रिटर्न

BEL Share Price: बुधवार, 6 अगस्त 2025 को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) कंपनी के शेयर में 0.70% की बढ़ोतरी के साथ यह शेयर 389.35 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आज सुबह ओपनिंग बेल पर ट्रेडिंग शुरू होते ही भारत इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के शेयर 392 रुपये पर ओपन हुआ था। जो आज बुधवार को दोपहर करीब 3.18 बजे तक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी शेयर 393.50 रुपये के इंट्रा डे हाई लेवल तक पहुंच गया था। वहीं, इस शेयर का लो लेवल 387.10 रुपये था।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर रेंज

आज बुधवार, 6 अगस्त 2025 तक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कंपनी शेयर का 52 सप्ताह का हाई लेवल 436 रुपये था। जबकि, शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर 240.25 रुपये था। बुधवार, 6 अगस्त 2025 तक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कंपनी का कुल मार्केट कैप बढ़कर 2.85 लाख करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का वर्तमान पीई रेशियो 51.71 है। आज भारत इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के शेयर 387.10 रुपये से 393.50 रुपये के दायरे में कारोबार करता नजर आया।

 ⁠

शेयर बना निवेशकों की पहली पसंद

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का शेयर शानदार रिटर्न दे रहा है। बुधवार, 6 अगस्त 2025 तक इसका वर्तमान शेयर प्राइस 389.35 रुपये है। याहू फाइनेंशियल एनालिस्ट्स ने BEL कंपनी के शेयर पर ‘BUY’ की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 550 रुपये तय किया है, यानी इसमें अब भी करीब 41.92% तक की उछाल आने की संभावना है।

बीते 5 साल में जबरदस्त रिटर्न

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के शेयर ने निवेशकों को कमाल का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक (YTD) शेयर में 32.48% की बढ़त दर्ज हुई है, जबकि पिछले 1 साल में 35.54%, 3 साल में 337.63% और बीते 5 सालों में इसने 1,077.35% का धमाकेदार रिटर्न दिया है। ये आंकड़े दर्शाते हैं कि यह शेयर लॉन्ग टर्म निवेश के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो रहा है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।