Best Car Stocks: टाटा, मारूति या हुंडई! किस ऑटो स्टॉक में होगा बंपर मुनाफा? जानिए एक्सपर्ट की राय
Best Car Stocks: टाटा, मारूति या हुंडई! किस ऑटो स्टॉक में होगा बंपर मुनाफा? जानिए एक्सपर्ट की राय
(Best Car Stocks, Image Credit: Meta AI)
- हुंडई ने अप्रैल से 13% रिटर्न दिया।
- टाटा मोटर्स ने केवल 2% का रिटर्न दिया।
- एक्सपर्ट्स ने हुंडई और मारुति को दी प्राथमिकता।
Best Car Stocks: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर की तीन बड़ी कंपनियां मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स और हुंडई है। ये देश की सड़कों पर सबसे ज्यादा दिखाई देने आने वाली कारों की निर्माता हैं। टाटा और मारुति जहां घरेलू कंपनियां हैं, वहीं हुंडई एक विदेशी कंपनी है जिसने भारत में मजबूत पकड़ बना रखी है। किंतु यदि शेयर बाजार की बात करें तो इन कंपनियों ने पिछले एक साल में निवेशकों को निराश किया है, क्योंकि तीनों के स्टॉक्स से नेगेटिव या मामूली रिटर्न देखने को मिला है।
एक साल का प्रदर्शन रहा कमजोर
पिछले कुछ महीनों में इन शेयरों में काफी हलचल देखने को मिला है। किंतु हाल ही में इन शेयरों में थोड़ी तेजी देखने को मिला है। इसको लेकर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के इक्विटी टेक्निकल रिसर्च हेड और वाइस प्रेसिडेंट रुचित जैन ने इन तीनों कंपनियों के शेयरों को लेकर अपनी राय रखी है।
किसने दिया बेहतर रिटर्न?
रुचित जैन के अनुसार, अप्रैल 2025 से अब तक के आंकड़ों पर ध्यान दें तो हुंडई ने अब तक लगभग 13% का रिटर्न दिया है, जो सबसे बेहतर है। इसके बाद मारुति ने करीब 9% रिटर्न दिया है, जबकि टाटा मोटर्स इस दौरान केवल 2% की तेजी दर्ज कर पाई है। इससे स्पष्ट है कि हुंडई और मारुति के शेयरों में अच्छा प्रदर्शन देखा गया है।
कहां है निवेश का मौका?
एक्सपर्ट ने निवेशकों को सलाह दी है कि शॉर्ट टर्म से लेकर मीडियम टर्म के लिए हुंडई और मारुति को प्राथमिकता दें। दोनों कंपनियों के शेयरों में वॉल्यूम और प्राइस एक्शन सकारात्मक है। उन्होंने बताया कि हुंडई के लिए सपोर्ट लेवल 1,880 रुपये और मारुति के लिए 12,000 रुपये है। वर्तमान में, हुंडई का स्टॉक 1,948 रुपये और मारुति 12,527 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



