Bonus Share: इस कंपनी का धमाका ऑफर…1 शेयर खरीदो, 3 बोनस पाओ फ्री, रिकॉर्ड डेट है कल!
Bonus Share: इस कंपनी का धमाका ऑफर...1 शेयर खरीदो, 3 बोनस पाओ फ्री, रिकॉर्ड डेट है कल!
(Bonus Share, Image Credit: Meta AI)
- 1 शेयर पर मिलेगा 3 बोनस शेयर - पहली बार बोनस इश्यू।
- रिकॉर्ड डेट 23 जून 2025 तय - उसी दिन तक नाम होना जरूरी।
- 1 साल में शेयर ने दिया 25.04% का रिटर्न।
Bonus Share: वी मार्ट रिटेल लिमिटेड (V-Mart Retail Ltd) ने निवेशकों को बड़ा सरप्राइज देते हुए बड़ी घोषणा की है कि कंपनी पहली बार बोनस शेयर जारी कर रही है। इस स्कीम के जरिए निवेशकों को 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर फ्री में दिए जाएंगे। यानी जिनके पास 1 शेयर होगा, उन्हें 3 और शेयर अतिरिक्त दिये जाएंगे।
रिकॉर्ड डेट सोमवार 23 जून को
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि 23 जून को बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट तय की गई है। इस तारीख तक जिन निवेशकों का नाम कंपनी की रिकॉर्ड बुक में होगा, वे इस बोनस का लाभ पाने के लिए पात्र होंगे।
डिविडेंड इतिहास भी है मजबूत
वी मार्ट रिटेल लिमिटेड ने इससे पहले भी अपने निवेशकों को रिटर्न देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। साल 2022 में 75 पैसे प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। 2019 में एक शेयर पर 1.70 रुपये और 2018 में 2 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया गया था।
शेयर बाजार में बेहतर प्रदर्शन
हालांकि शुक्रवार को शेयर में 0.43% की मामूली गिरावट देखी गई और यह 3,540.10 रुपये पर बंद हुआ, लेकिन कंपनी ने लॉन्ग टर्म निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। बीते 1 साल में 25.04% की तेजी दर्ज की गई। वहीं, पिछले 5 वर्षों में 107.02% की शारदार तेजी और 10 सालों में 651% का बंपर रिटर्न दिया है।
52 हफ्तों का हाई-लो
कंपनी का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 4,520 रुपये और न्यूनतम स्तर 2,669 रुपये रहा है। मौजूदा समय में वी मार्ट का मार्केट कैपिटलाइजेशन 7,070 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो इसे मिड-कैप सेगमेंट में एक मजबूत खिलाड़ी बनाता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



