(BSE Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
BSE Share Price: बीते कुछ सालों में बीएसई लिमिटेड (BSE Limited) उन खास कंपनियों में शामिल रही है, जिन्होंने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। आज यानी शुक्रवार 23 मई 2025 को कंपनी के शेयर बाजार में एक्स-बोनस के रूप में ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी ने ऐलान किया है कि, हर एक मौजूदा शेयर पर शेयरधारकों को दो अतिरिक्त बोनस शेयर मिलेंगे। इसके लिए आज की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।
गुरुवार को कारोबार के दौरान के आखिरी में बीएसई का शेयर 7015 रुपये पर बंद हुआ था। लेकिन आज एनएसई पर यह शेयर 2,358 रुपये के स्तर पर खुला। पहली नजर में यह गिरावट चौकाने वाली लग रही थी, लेकिन यह बोनस इश्यू की वजह से एडजस्टेड प्राइस है। चूंकि कंपनी 1:2 बोनस शेयर दे रही है, इसलिए शेयर की कीमत में तकनीकी रूप से 66-67 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है।
शेयर की ओपनिंग के बाद इसमें अच्छी रिकवरी भी देखने को मिली। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, शेयर 5% की उछाल के साथ 2,488 रुपये के साथ आज के हाई लेवल तक पहुंच गया। यह दूसरी बार है जब बीएसई लिमिटेड एक्स-बोनस ट्रेड कर रही है। इससे पहले वर्ष 2022 में भी कंपनी ने एक के बदले दो बोनस शेयर दिए थे। इसके अलावा 14 मई 2025 को कंपनी ने एक्स-डिविडेंड ट्रेड करते हुए हर शेयर पर 23 रुपये का डिविडेंड दिया था।
बीएसई लिमिटेड का शेयर निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रहा है। पिछले 5 सालों में इसके शेयर की कीमतों में करीब 1752% की जबरदस्त बढ़तरी देखी गई है। वहीं, पिछले छह महीनों में भी इस स्टॉकर ने लगभग 50% का रिटर्न दिया है। शानदार प्रदर्शन के बावजूद यह शेयर सिर्फ एनएसई पर ही लिस्टेड है, क्योंकि मार्केट रेगुलेटर के दिशानिर्देश इसके बीएसई पर लिस्ट होने की इजाजत नहीं देते।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।