Dividend Stock: 1 साल में 8 गुना बढ़ा ये स्टॉक, अब पहली बार बांटेगा मुनाफा, क्या आपने खरीदा?
Dividend Stock: 1 साल में 8 गुना बढ़ा ये स्टॉक, अब पहली बार बांटेगा मुनाफा, क्या आपने खरीदा?
(Dividend Stock, Image Credit: IBC24 News Customize)
- ITCONS के शेयर ने पिछले एक साल में 851% की जबरदस्त तेजी दिखाई।
- पहली बार कंपनी ने निवेशकों को 1.5% डिविडेंड देने का एलान किया।
- दो साल में शेयर ने 1102.43% का शानदार रिटर्न दिया है।
Dividend Stock: बीते वर्ष के दौरान शेयर बाजार में शानदार प्रदर्शन करने वाली कंपनियों में ITCONS E-Solutions Ltd ने खास स्थान बनाया है। इस कंपनी के शेयरों ने बीते एक साल में 851% से अधिक की शानदार तेजी दिखाई है। अब कंपनी ने निवेशकों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, कंपनी ने पहली बार डिविडेंड देने का फैसला लिया है।
मार्च तिमाही में कंपनी के मुनाफे में बढ़त
कंपनी ने मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के वित्तीय नतीजों की जानकारी दी है, जिसके अनुसार उसका नेट प्रॉफिट 1.95 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल की समान तिमाही के 1.13 करोड़ रुपये के मुकाबले 72% अधिक है। इतना ही नहीं, कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी जबरदस्त रहा। मार्च तिमाही में यह आंकड़ा 38.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो कि साल-दर-साल आधार पर 144.60% की शानदार बढ़त है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू महज 15.71 करोड़ रुपये था।

पहली बार किया डिविडेंड का ऐलान
कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि वह 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 0.15 रुपये का डिविडेंड देगी। यानी, निवेशकों को 1.5% का डिविडेंड यील्ड प्राप्त होगा। यह पहली बार है जब कंपनी अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने जा रही है।
शेयर ने दिखाई जबरदस्त तेजी
शुक्रवार, 30 मई 2025 को बाजार बंद होते समय कंपनी का शेयर 0.75% की तेजी के साथ 513.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इस शेयर ने पिछले 52 हफ्तों में 49.22 रुपये के लो से लेकर 767 रुपये के हाई तक का सफर तय किया है। इस दौरान कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 297.46 करोड़ रुपये हो चुका है। अगर दो साल के प्रदर्शन की बात करें तो स्टॉक ने 1102.43% का रिटर्न दिया है, जो इसे मल्टीबैगर कैटेगरी में लाता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



