Dividend Stocks: डिविडेंड की दौड़ से बाहर हुए ये 13 स्टॉक्स! टाटा पावर और बजाज ऑटो भी लिस्ट में शामिल…

Dividend Stocks: डिविडेंड की दौड़ से बाहर हुए ये 13 स्टॉक्स! टाटा पावर और बजाज ऑटो भी लिस्ट में शामिल...

Dividend Stocks: डिविडेंड की दौड़ से बाहर हुए ये 13 स्टॉक्स! टाटा पावर और बजाज ऑटो भी लिस्ट में शामिल…

(Dividend Stocks, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: June 20, 2025 / 11:39 am IST
Published Date: June 20, 2025 11:39 am IST
HIGHLIGHTS
  • 20 जून को 13 कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रहे हैं।
  • आज शेयर खरीदने पर डिविडेंड नहीं मिलेगा।
  • डिविडेंड पाने की अंतिम खरीद तारीख थी 19 जून।

Dividend Stocks: आज जिन कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड हो चुके हैं, उनमें टाटा पावर, पंजाब नेशनल बैंक, बजाज ऑटो, वोल्टास, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, बैंक ऑफ इंडिया और कुछ अन्य कंपनियां शामिल हैं। इसका तात्पर्य है कि अगर आप आज इन कंपनियों के शेयर खरीदेंगे, तो आपको उनका डिविडेंड नहीं मिलेगा। इन सभी कंपनियों ने डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा है, लेकिन यह अब भी शेयरधारकों की मंजूरी का इंतजार कर रहा है। AGM में स्वीकृति मिलने के बाद ही इन प्रस्तावों पर अमल किया जाएगा।

रिकॉर्ड डेट और निवेशकों के लिए नियम

इन कंपनियों ने डिविडेंड पात्रता के लिए 20 जून को रिकॉर्ड डेट तय किया था। चूंकि शेयरों का T+1 सेटलमेंट होता है, इसलिए डिविडेंड पाने के लिए निवेशकों को कम से कम 19 जून तक शेयर खरीदने थे।

कितना डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा-

बजाज ऑटो: 10 रुपये के हर शेयर पर 210 रुपये डिविडेंड। भुगतान 8 अगस्त के आसपास संभावित।

 ⁠

PNB: 2 रुपये फेस वैल्यू के शेयर पर 2.90 रुपये डिविडेंड।

वोल्टास: 1 रुपये फेस वैल्यू पर 7 रुपये डिविडेंड। सालाना आम बैठक (AGM) के 5 दिन बाद भुगतान।

टाटा पावर: 1 रुपये फेस वैल्यू के हर शेयर पर 2.25 रुपये फाइनल डिविडेंड। AGM में 4 जुलाई 2025 को मुहर लगेगी।

HDFC लाइफ इंश्योरेंस: 10 रुपये के शेयर पर 2.10 रुपये डिविडेंड प्रस्तावित।

बैंक ऑफ इंडिया: 10 रुपये फेस वैल्यू के प्रति शेयर पर 4.05 रुपये डिविडेंड की सिफारिश।

इनमें अन्य कंपनियां भी शामिल

इसके अलावा, मवाना शुगर्स, रोसारी बायोटेक, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, टॉरेंट फार्मा, ट्रांसकॉर्प इंटरनेशनल, सॉलिटेयर मशीन टूल्स और स्वस्तिका इन्वेस्टस्मार्ट जैसी कंपनियां भी आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रही हैं।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।