Earthood IPO: IPO प्लान में बड़ा ट्विस्ट! अब सिर्फ प्रमोटर बेचेंगे शेयर… निवेशकों के लिए क्या बदलेगा? जानिए

Earthood IPO: IPO प्लान में बड़ा ट्विस्ट! अब सिर्फ प्रमोटर बेचेंगे शेयर... निवेशकों के लिए क्या बदलेगा? जानिए

Earthood IPO: IPO प्लान में बड़ा ट्विस्ट! अब सिर्फ प्रमोटर बेचेंगे शेयर… निवेशकों के लिए क्या बदलेगा? जानिए

(Earthood IPO, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: June 15, 2025 / 09:41 am IST
Published Date: June 15, 2025 9:41 am IST
HIGHLIGHTS
  • 13 जून 2025 को सेबी के पास नया ड्राफ्ट दाखिल किया गया।
  • IPO में सिर्फ प्रमोटर बेचेंगे 62.9 लाख शेयर।
  • पहले ड्राफ्ट में फ्रेश इश्यू था, जो अब हटा लिया गया।

Earthood IPO: गुड़गांव की कार्बन वेरिफिकेशन और ईएसजी सलाहकार कंपनी अर्थहुड सर्विसेज ने एक बार फिर IPO लाने की योजना बनाई है। इसके लिए कंपनी ने 13 जून 2025 को सेबी के पास नए ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए हैं। इस बार IPO पूरी तरह से प्रमोटर्स द्वारा शेयर बेचने के रूप में होगा। यानी इसमें कंपनी के पास कोई नया फंड नहीं आएगा, बल्कि जो पैसे मिलेंगे, वह प्रमोटर्स को जाएंगे।

अब पूरी तरह ऑफर फॉर सेल

अर्थहुड सर्विसेज का यह दूसरा मौका है जब उसने IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर फाइल किया है। इससे पहले कंपनी ने 26 दिसंबर 2024 को भी पेपर जमा किए थे, जिसमें 36 लाख शेयर फ्रेश इश्यू और 42 लाख प्रमोटर्स के शेयर बेचने की योजना थी। लेकिन कंपनी ने 28 अप्रैल 2025 को वह ड्राफ्ट वापस ले लिया था। इस बार के नए प्लान में केवल 62.9 लाख शेयर प्रमोटर्स द्वारा बेचे जाएंगे।

कंपनी का कारोबार और मुनाफा

अर्थहुड सर्विसेज कार्बन वैलिडेशन और ईएसजी (पर्यावरण, सामाजिक और शासन) सलाहकार सेवाएं भारत और विदेशों में देती है। कंपनी के पास 4000 से ज्यादा कार्बन प्रोजेक्ट्स, 80+ मेंबर्स की टीम और 132 देशों में उपस्थिति है। मार्च 2024 में कंपनी ने 19.3 करोड़ रुपये का मुनाफा और 46.8 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया। वहीं, दिसंबर 2024 तक के 9 महीनों में मुनाफा 8.14 करोड़ रुपये रहा।

 ⁠

यूनिस्टोन कैपिटल होगा लीड मैनेजर

इस IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर Unistone Capital होगा। चूंकि यह पूरी तरह से प्रमोटर्स का ऑफर फॉर सेल है, इसलिए कंपनी के बिजनेस में सीधा पैसा नहीं आएगा। हालांकि, यह पेशकश निवेशकों को कंपनी में हिस्सेदारी लेने का अवसर जरूर देगी। अब निवेशकों की नजर सेबी की मंजूरी और आगे की डिटेल्स पर रहेगी।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।