शेयर मार्केट में आया भूचाल! लूट गए इस कंपनी में इन्वेस्ट करने वाले निवेशक, सीधे 81 रुपए पहुंचा शेयर

आरबीएल बैंक के शेयर अपने 52-वीक के हाई  से 63 प्रतिशत टूट चुका है। आरबीएल बैंक का शेयर 52-वीक के हाई 221.20 रुपये से गिरकर वर्तमान में 81.10 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

शेयर मार्केट में आया भूचाल! लूट गए इस कंपनी में इन्वेस्ट करने वाले निवेशक, सीधे 81 रुपए पहुंचा शेयर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: July 16, 2022 12:06 pm IST

RBL Bank Share: उतार-चढ़ाव वाले बाजार के बीच आरबीएल बैंक के शेयर अपने 52-वीक के हाई  से 63 प्रतिशत टूट चुका है। आरबीएल बैंक का शेयर 52-वीक के हाई 221.20 रुपये से गिरकर वर्तमान में 81.10 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान यह शेयर 63.31 प्रतिशत गिर गया है। बीएसई पर स्टॉक 82.20 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 1.03 प्रतिशत गिरकर 81.35 रुपये पर आ गया। RBL बैंक 5-दिन, 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिवसीय मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है’।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More:Chess Olympiad Torch Relay 2022: शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले पहुंची रायपुर, आज CM को सौंपेंगे टॉर्च रिले

अब तक कैसा रहा प्रदशर्न?
RBL शेयर इस साल YTD में अब तक 39% तक टूट गया है। पिछले छह महीने में 48% तक शेयर गिर गया है। पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में लगभग 4% तक टूट गया है। वहीं, स्टॉक एक साल में 62 फीसदी गिरा है। स्टॉक 20 जून, 2022 को 52-वीक के निचले स्तर 74.15 रुपये पर पहुंच गया था।

 ⁠

Read More:फिर डराने लगा कोरोना, जनता को सुरक्षित करने सरकार इस दिन से चलाएगी वैक्सीनेशन का महाअभियान 

 

क्या कहते हैं मार्केट एक्सपर्ट?
मार्केट जानकारों के मुताबिक, वर्तमान में शेयर की कीमत डाउनट्रेंड में बनी हुई है, जो लगातार कम होने का संकेत देती है। आरएसआई दैनिक और साप्ताहिक समय सीमा में एक मजबूत मंदी के क्षेत्र में है। एमएसीडी शून्य रेखा से नीचे है, दैनिक एडीएक्स (35) -डीएमआई के साथ-साथ +डीएमआई के ऊपर एक बढ़ती प्रवृत्ति पर है। केएसटी और टीएसआई संकेतक एक मंदी का सेटअप दिखाते हैं। इस तरह के नकारात्मक सेटअप के बीच, ऑसिलेटर अत्यधिक ओवरसोल्ड रीडिंग में हैं और हाल ही में 74 रुपये के निचले स्तर पर हैं। अगर कायम रहता है तो पुलबैक को बढ़ावा मिल सकता है। हालांकि, कीमत में कमी के कोई संकेत अभी तक नहीं देखे जा सकते हैं। इस बीच मजबूती पर खरीदारी केवल 92 रुपये से अधिक पर ठीक रहेगा।

Read More:महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी में भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 28 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन


लेखक के बारे में