(GAIL Share Price, Image Credit: ANI News)
GAIL Share Price: वित्त वर्ष 2025-26 के लिए गेल GAIL ने पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1,886.34 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले साल की समान तिमाही मं 2,723.98 करोड़ रुपये था। यानी मुनाफे में लगभग 30.7 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। वहीं, ऑपरेशन से कुल राजस्व 34,792.45 करोड़ रुपये रहा, जिसमें हल्का दबाव देखने को भी मिला है। लेकिन, कंपनी के मार्जिन्स में मामूली सुधार अवश्य देखने को मिला है। वहीं, कंपनी द्वारा नतीजे जारी करने के बाद ब्रोकरेज फर्मों ने इस पर अपनी रिपोर्ट जारी की है।
ब्रोकरेज फर्म CLSA ने कहा कि गेल का Q1 EBITDA और EBIT उम्मीद से बेहतर रहा, जिसकी मुख्य वजह गैस ट्रांसमिशन सेगमेंट का मजबूत प्रदर्शन है। हालांकि, गैस ट्रेडिंग, LPG और LHC प्रोडक्शन में नरमी बनी रही। CLSA ने गेल पर ‘OUTPERFORM’ रेटिंग कायम रखा है और शेयर का टारगेट प्राइस 200 रुपये तय किया है। CLSA की रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई कि कंपनी को पेट्रोकेमिकल सेगमेंट से 250 करोड़ रुपये का EBIT नुकसान हुआ, जो पिछले कुछ तिमाहियों से चला आ रहा है।
ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी ने भी गेल पर ‘OUTPERFORM’ रेटिंग तय की है और शेयर का टारगेट प्राइस 215 रुपये दिया है। ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी के ट्रांसमिशन वॉल्यूम में साल-दर-साल 8% की गिरावट देखी गई है, जबकि गैस मार्केटिंग से होने वाला EBIT लगभग अनुमान के मुताबिक 1100 करोड़ रुपये रहा। लेकिन, तिमाही आधार पर पेटकेम सेल्स में 23 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
आज, मंगलवार 29 जुलाई को बाजार खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में गेल का स्टॉक सपाट कारोबार करते नजर आया और दोपहर 12:05 बजे तक यह 0.16% की हल्की उछाल के साथ 180.91 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। एक्सपर्ट के मुताबिक, लॉन्ग टर्म में यह स्टॉक फिर से तेजी पकड़ सकता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।