GNG Electronics IPO Listing: 237 से 355 रुपये तक की छलांग! मुनाफा निकालने के पहले ये चेक करें

GNG Electronics IPO Listing: 237 से 355 रुपये तक की छलांग! मुनाफा निकालने के पहले ये चेक करें

GNG Electronics IPO Listing: 237 से 355 रुपये तक की छलांग! मुनाफा निकालने के पहले ये चेक करें

(GNG Electronics IPO Listing, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: July 30, 2025 / 10:58 am IST
Published Date: July 30, 2025 10:57 am IST
HIGHLIGHTS
  • 49% लिस्टिंग गेन: ₹237 के मुकाबले ₹355 पर लिस्टिंग
  • गिरावट के बाद शेयर ₹328.77 तक फिसला
  • IPO को 150 गुना से अधिक रिस्पॉन्स मिला

GNG Electronics IPO Listing: रीफर्बिशिंग सेवाएं देने वाली GNG Electronics ने भारतीय शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की है। आज कंपनी के शेयर की लिस्टिंग BSE पर 350 रुपये और NSE पर 355 रुपये के मूल्य पर हुई, जो आईपीओ के तहत 237 रुपये के इश्यू प्राइस से करीब 49% ज्यादा है। हालांकि, शुरुआती खुशी समय तक टिक नहीं पाई और थोड़ी ही देर में शेयरों में गिरावट आ गई। कारोबार के दौरान NSE पर यह गिरकर 328.77 रुपये पर आ गया, जिससे लिस्टिंग गेन घटकर करीब 38.72% आ गया।

IPO के तहत जारी हुए थे 400 करोड़ के नए शेयर

इससे पहले कंपनी के 460.43 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया था। यह ऑफर 23 से 25 जुलाई तक खुला था और यह आईपीओ कुल 150.21 गुना सब्सक्राइब हुआ। QIB निवेशकों ने 266.21 गुना, NII निवेशकों ने 226.44 गुना और रिटेल निवेशकों ने 47.36 गुना बोली लगाई थी। आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए थे, जबकि 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 25.5 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे गए थे। ऑफर फॉर सेल का पैसा प्रमोटर्स को गया, जबकि नए शेयरों से जुटाई गई राशि का बड़ा हिस्सा कंपनी और उसकी सब्सिडियरी ‘Electronics Bazaar FZC’ का कर्ज चुकाने में और शेष कॉरपोरेट जरूरतों के लिए खर्च किया जाएगा।

कई बड़ी कंपनियों के साथ साझेदारी

2006 में स्थापित GNG Electronics कंपनी, लैपटॉप, डेस्कटॉप और आईसीटी डिवाइसेज की रीफर्बिशिंग सेवाएं मुहैया करती है। भारत के अलावा कंपनी का विस्तार अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और यूएई तक फैला हुआ है। यह ‘इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार’ ब्रांड के तहत कार्य करती है और HP, Lenovo तथा Microsoft जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी में काम करती है।

 ⁠

कंपनी के मुनाफे और कर्ज में बढ़ोतरी

वित्तीय आंकड़ों के अनुसार, कंपनी का मुनाफा वित्त वर्ष 2023 में 32.43 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 में 69.03 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं रेवेन्यू 1,420.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। हालांकि, कंपनी पर कर्ज भी बढ़ा है और यह 2025 के अंत तक 446.92 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।