GNG Electronics IPO: इस IPO ने उड़ाया गर्दा! ग्रे मार्केट में ताबड़तोड़ तेजी, जानें कब तक है निवेश का मौका

GNG Electronics IPO: इस IPO ने उड़ाया गर्दा! ग्रे मार्केट में ताबड़तोड़ तेजी, जानें कब तक है निवेश का मौका

GNG Electronics IPO: इस IPO ने उड़ाया गर्दा! ग्रे मार्केट में ताबड़तोड़ तेजी, जानें कब तक है निवेश का मौका

(GNG Electronics IPO, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: July 25, 2025 / 10:23 am IST
Published Date: July 25, 2025 10:23 am IST
HIGHLIGHTS
  • GMP ₹100 तक पहुंचा, 42% तक मुनाफे की उम्मीद
  • प्राइस बैंड ₹225–₹237, लॉट साइज 63 शेयर
  • अब तक 26.90 गुना सब्सक्रिप्शन, रिटेल में भारी उत्साह

GNG Electronics IPO: इन दिनों GNG Electronics का IPO निवेशकों के बीच जबरदस्त धमाल मचा दिया है। इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 25 जुलाई को 100 रुपये दर्ज किया गया, जो इसके इश्यू प्राइस 237 रुपये के मुकाबले लगभग 42.19 फीसदी की संभावित मुनाफे को दिखा रहा है। यानी अगर GMP पर लिस्टिंग होती है, तो इसका लिस्टिंग प्राइस 337 रुपये हो सकता है।

IPO की बेसिक जानकारी

वहीं, IPO से जुड़ी बेसिक जानकारी की बात करें तो GNG Electronics ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 225 रुपये से 237 रुपये के बीच निर्धारित किया है। रिटेल निवेशकों के लिए एक लॉट में 63 शेयर्स रखे हैं, जिसके लिए न्यूनतम निवेश 14,931 रुपये होगा। एक्सपर्ट के मुताबिक, ओवरसब्सक्रिप्शन से बचने और अधिकतम अलॉटमेंट की संभावना के लिए निवेशकों को अधिकतम प्राइस बैंड पर बोली लगानी चाहिए। रिटेल निवेशक अधिकतम 2 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं।

कितने शेयर का OFS लेकर आएगी

इस आईपीओ के जरिए कंपनी 40 करोड़ रुपये (4000 मिलियन) के फ्रेश इश्यू और 25,50,000 शेयर्स का ऑफर फॉर सेल (OFS) लेकर आ रही है। यह दर्शाता है कि कंपनी पूंजी जुटाकर अपने संचालन और विस्तार को मजबूती देना चाहती है।

 ⁠

IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

इस आईपीओ को अब तक जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसे कुल 26.90 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है, जिसमें से रिटेल कैटेगरी में 23.01 गुना आवेदन आए हैं। कुल 38 करोड़ से ज्यादा शेयरों के लिए निवेशकों ने बोली लगाई है।

इस कंपनी का काम क्या है?

वहीं अगर कंपनी की बात करें तो GNG Electronics उपभोक्ताओं और संस्थाओं को रिफर्बिश्ड लैपटॉप और डेस्कटॉप उपलब्ध कराती है। इसका उद्देश्य तकनीक को गुणवत्तापूर्ण, किफायती और सुलभ बनाना है, जिससे टेक्नोलॉजी को हर वर्ग तक सुगमता से पहुंचाया जा सके।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।