Groww IPO News: पहले दिन ही 57% बोली, एंजेल वन और जेरोधा को पछाड़ते हुए यह आईपीओ बना गेम-चेंजर
ग्रो IPO में खुदरा निवेशकों का जबरदस्त क्रेज देखा गया, जबकि कुल इश्यू आधा से थोड़ा अधिक ही भरा। खुदरा हिस्से में ओवरसब्सक्रिप्शन हुआ। वित्तीय मजबूती, यूजर ग्रोथ और वैल्यूएशन के लिहाज से ग्रो पियर्स से बेहतर स्थिति में है, जो निवेशकों के लिए आकर्षक बना रहा।
(Groww IPO News, Image Credit: Meta AI)
- IPO का कुल साइज़: ₹6,632 करोड़
- खुदरा निवेशकों में क्रेज: 1.91x ओवरसब्सक्रिप्शन
- एक्टिव यूजर: 1.29 करोड़, ग्रोथ 35.5%
नई दिल्ली: Groww IPO News: ऑनलाइन इंवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म ग्रो का 6,632 करोड़ रुपये का IPO अब सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। निवेशक 7 नवंबर तक इसमें पैसे लगा सकते हैं। ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलियनायर्स गैरेज वेंचर्स के इस इश्यू में खुदरा निवेशकों का खासा उत्साह देखने को मिला। फिलहाल, कुल इश्यू 0.57 गुना सब्सक्राइब हुआ है, जबकि खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से में 1.91 गुना की ओवरसब्सक्रिप्शन हुई है। इस इश्यू के तहत 1,060 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी।
यूजर ग्रोथ में ग्रो ने बनाई बढ़त
वित्त वर्ष 2025 में ग्रो के एक्टिव क्लाइंट्स 1.29 करोड़ रहे, जो एंजेल वन के 76 लाख और मोतीलाल ओसवाल के 10 लाख क्लाइंट्स से कहीं अधिक है। ग्रो के एक्टिव यूजर 35.5% की रफ्तार से बढ़े, जबकि एंजेल वन में 24% और मोतीलाल ओसवाल में 15.4% रही। हालांकि टोटल कस्टमर एसेट्स के मामले में ग्रो का 2.16 लाख करोड़ रुपये जबकि 360 वन डब्ल्यूएएम का 5.81 लाख करोड़ रुपये और मोतीलाल ओसवाल का 5.5 लाख करोड़ रुपये रहा।
कारोबार और मुनाफा
वित्त वर्ष 2025 में ग्रो का ऑपरेशनल रेवेन्यू 3,902 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 1,824 करोड़ रुपये रहा। यह एंजेल वन और मोतीलाल ओसवाल के मुकाबले कम है, लेकिन 360 वन डब्ल्यूएएम और प्रूडेंट एडवायजरी से बेहतर प्रदर्शन किया। मुनाफे के मामले में ग्रो ने 44.92% का प्रॉफिट मार्जिन हासिल किया, जो पियर्स के मुकाबले सबसे उच्च है।
डिजिटल फर्स्ट की बढ़त
डिजिटल फर्स्ट प्लेटफॉर्म्स जैसे ग्रो, जीरोधा और अपस्टॉक्स का रेवेन्यू तेजी से बढ़ रहा है। FY22 से डिजिटल फर्स्ट का CAGR 60% रहा, जबकि बैंक-लेड ब्रोकर्स का 23% और वेल्थ मैनेजमेंट फर्म का 25% रहा। ग्रो के 81% यूजर टियर-2 और टियर-3 शहरों से हैं और 45% उम्र 30 साल से कम है।
वैल्यूएशन और निवेश का फैसला
अपर प्राइस बैंड पर ग्रो का FY25 की कमाई के मुकाबले 33.8x वैल्यूएशन है, यानी लिस्टिंग पर मार्केट कैप 61,736 करोड़ रुपये तक होगा। विशेषज्ञों के मुताबिक IPO फुल प्राइस्ड है, इसलिए लिस्टिंग पर बड़े गेन की संभावना कम है। आनंद राठी जैसी ब्रोकरेज फर्में लॉन्ग-टर्म निवेश की सलाह दे रही हैं।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।
इन्हें भी पढ़ें:
- 8th Pay Commission: भत्तों में कटौती की तैयारी, पेंशन में दोगुनी बढ़ोतरी का भरोसा… 8वें वेतन आयोग के ड्राफ्ट में क्या है खास?
- Who is Zohran Mamdani: सात साल पहले अमेरिका की ली नागरिकता, अब बने न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर, जोहरान ममदानी का भारत से ये है खास कनेक्शन
- Hardik Pandya: 8 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग कार साफ करते हुए हार्दिक पांड्या ने दिखाया रोमांस का ‘स्पोर्टी’ स्टाइल!

Facebook



