(HAL Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
HAL Share Price: भारत की प्रमुख सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) एक बार फिर काफी चर्चा में है। हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान HAL द्वारा निर्मित तेजस फाइटर जेट ने अपनी ताकत का जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उसी समय कंपनी के शेयरों में शानदार तेजी देखी गई थी। अब लेटेस्ट खबर यह है कि भारत को अमेरिका से LCA मार्क 1A फाइटर जेट के लिए दूसरा GE-404 इंजन मिल गया है, जिसकी वजह से कंपनी फिर निवेशकों के फोकस में आ गई है।
मौजूदा वित्त वर्ष के अंतिम तक हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को GE के 12 और इंजन मिलने की उम्मीद जताई गई है। इन सभी इंजनों का उपयोग भारतीय वायुसेना के नए LCA मार्क 1A जेट में किया जाएगा। फिलहाल वायुसेना ने HAL को 83 तेजस जेट का ऑर्डर दिया है और साथ ही 97 और जेट खरीदने का प्रस्ताव अंतिम चरण में है। इससे कंपनी के प्रोडक्शन और राजस्व में अच्छी बढ़त की उम्मीद है।
ऑपरेशन सिंदूर के समय HAL के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया था। जहां 8 मई 2025 को शेयर 4,422 रुपये पर कारोबार कर रहा था, वहीं 19 मई को यह शेयर 5,127 रुपये तक पहुंच गया था। फिलहाल HAL शेयर 4,893.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेकिन अब GE इंजन की डिलीवरी शुरू होने से इसमें फिर से सकारात्मक मूवमेंट दिख सकता है।
भारतत के रक्षा सचिव राजेश कुमार ने जानकारी कि अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक मार्च 2026 तक हर महीने दो इंजन सप्लाई करेगी। 2021 में HAL और GE के बीच 99 F404-IN20 इंजन की डील लगभग 716 मिलियन डॉलर में साइन हुई थी। हालांकि, दक्षिण कोरिया के एक सप्लायर की देरी की वजह से पहले की डिलीवरी समय-सीमा आगे बढ़ा दी गई थी। अब माना जा रहा है कि मार्च 2026 तक सभी इंजन भारत पहुंच सकते हैं।.
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।