HDFC Bank Share Price: गिरते बाजार में HDFC बैंक बना चैंपियन, शेयर में दिखा जबरदस्त उछाल

HDFC Bank Share Price: गिरते बाजार में HDFC बैंक बना चैंपियन, शेयर में दिखा जबरदस्त उछाल

  •  
  • Publish Date - May 30, 2025 / 11:35 AM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 11:35 AM IST

(HDFC Bank Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)

HIGHLIGHTS
  • बाजार गिरा लेकिन HDFC बैंक शेयर 0.11% की बढ़त में रहा।
  • ब्रोकरेज ने 2,161.85 रुपये का टारगेट दिया - 13% से ज्यादा अपसाइड।
  • 5 साल में 109% से ज्यादा का रिटर्न दिया है शेयर ने।

HDFC Bank Share Price: शुक्रवार, 30 मई 2025 को ग्लोबल संकेतों के आधार पर घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। BSE सेंसेक्स ने -222.41 अंक या 0.27% की गिरावट के साथ 81,410.61 पर कारोबार की शुरूआत की। वहीं, NSE निफ्टी भी -69.05 अंक यानी 0.28% टूटकर 24,764.05 के स्तर पर आ गया। हालांकि, इस कमजोरी का असर HDFC बैंक के स्टॉक पर खास नहीं पड़ा।

HDFC बैंक शेयर ने बाजार को चौंकाया

जहां बाजार फिसलता नजर आया, वहीं HDFC बैंक लिमिटेड के शेयर में मामूली बढ़त देखने को मिली है। सुबह 11:00 बजे तक, यह स्टॉक 0.11% की बढ़त के साथ 1,929.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। शेयर की ओपनिंग 1,931.90 रुपये पर हुई थी और इसने दिन का हाई 1,937.10 रुपये तथा लो लेवल 1,925.40 रुपये को छू लिया।

शेयर का 52 सप्ताह का प्रदर्शन

एचडीएफसी बैंक का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 1,978.90 रुपये और न्यूनतम 1,454.00 रुपये रहा है। आज के कारोबार के दौरान कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 14.78 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक की आज की ट्रेडिंग रेंज 1,925.40 रुपये से 1,937.10 रुपये के बीच रही।

ब्रोकरेज व्यू और टारगेट प्राइस

डालाल स्ट्रीट के एनालिस्ट्स ने HDFC बैंक पर BUY रेटिंग दी है। उन्होंने शेयर का टारगेट प्राइस 2,161.85 रुपये तय किया है, जो मौजूदा भाव से 13.15% अपसाइड दर्शाता है। एक्सपर्ट्स ने बताया है कि यह शेयर लॉन्ग टर्म निवेशकों को मजबूत रिटर्न दे सकता है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

HDFC बैंक का आज का ओपनिंग प्राइस क्या था?

शेयर की ओपनिंग 1,931.90 रुपये पर हुई थी।

HDFC बैंक का मार्केट कैप अभी कितना है?

फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 14.78 लाख करोड़ रुपये है।

ब्रोकरेज ने क्या रेटिंग दी है?

डीलरों और विश्लेषकों ने इस पर BUY रेटिंग दी है।

शेयर ने पिछले 5 साल में कितना रिटर्न दिया है?

पिछले 5 साल में शेयर ने शानदार 109.16% का रिटर्न दिया है।

ताजा खबर