HDFC Bank Share Price: आज आखिरी मौका! HDB फाइनेंशियल IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स, जानें निवेश करें या नहीं?

HDFC Bank Share Price: आज आखिरी मौका! HDB फाइनेंशियल IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स, जानें निवेश करें या नहीं?

HDFC Bank Share Price: आज आखिरी मौका! HDB फाइनेंशियल IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स, जानें निवेश करें या नहीं?

(HDFC Bank Share Price, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: June 27, 2025 / 01:55 pm IST
Published Date: June 27, 2025 1:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आज IPO का आखिरी दिन है
  • अब तक 3.83 गुना सब्सक्राइब
  • GMP गिरकर ₹50 हुआ

HDFC Bank Share Price: HDFC बैंक की सहायक कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ आज बंद हो रहा है। यानी जिन निवेशकों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, उनके पास आज इस अवसर का लाभ उठाने अंतिम अवसर है। एचडीएफसी बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली इस सहायक कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्रति शेयर 700 रुपये से 740 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है।

12,500 करोड़ की पूंजी जुटाने की योजना

दरअसल, इस सार्वजनिक निर्गम के माध्यम से कंपनी कुल 12,500 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने की योजना बना रही है। इसमें 10,000 करोड़ रुपये की राशि ऑफर फॉर सेल (OFS) के अंतर्गत मौजूदा शेयरधारकों द्वारा बेचे जाएंगे, जबकि 2,500 करोड़ रुपये की राशि नए शेयर जारी कर जुटाए जाएंगे।

सब्सक्रिप्शन की स्थिति

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के IPO को बाजार से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। IPO के तीसरे दिन दोपहर 12:45 बजे तक यह इश्यू कुल मिलाकर 3.83 गुना सब्सक्राइब हो गया। जिसमें खुदरा निवेशकों का हिस्सा 0.98 गुना भरा, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) से 6.05 गुना सब्सक्राइब तथा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) का हिस्सा 7.64 गुना तक बुक किया गया।

 ⁠

जीएमपी में गिरावट

एचडीबी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज 50 रुपये है, जो गुरुवार के 75 रुपये से घटा है। हालांकि बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि यह अस्थायी गिरावट है और निवेशकों को इससे घबराना नहीं चाहिए।

एक्सपर्ट्स की सलाह

मेहता इक्विटीज के विश्लेषक राजन शिंदे ने इस आईपीओ को ‘सब्सक्राइब’ की सलाह दी है। उनका कहना है कि कंपनी का बिजनेस मॉडल, मजबूत प्रमोटर और डिजिटल फोकस इसे दीर्घकालिक निवेश के लिए उपयुक्त माना हैं। एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को लंबी अवधि के नजरिए से इस IPO में निवेश करने की सलाह दी है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।