HDFC Life Results: HDFC की कंपनी ने दिखाई कमाई की ताकत, लेकिन निवेशकों ने दिखाई बाहर निकलने की राह

HDFC Life Results: HDFC की कंपनी ने दिखाई कमाई की ताकत, लेकिन निवेशकों ने दिखाई बाहर निकलने की राह

HDFC Life Results: HDFC की कंपनी ने दिखाई कमाई की ताकत, लेकिन निवेशकों ने दिखाई बाहर निकलने की राह

(HDFC Life Results, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: July 15, 2025 / 08:46 pm IST
Published Date: July 15, 2025 8:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 14% का मुनाफा उछाल, नेट प्रॉफिट 546 करोड़ रुपये
  • शुद्ध प्रीमियम आय 16% बढ़कर 14,466 करोड़ रुपये
  • 70% नए ग्राहक पहली बार बीमा खरीदने वाले

HDFC Life Results: HDFC लाइफ इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14% की सालाना बढ़त के साथ 546 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 478 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आय भी 16% बढ़कर 14,466 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष इसी तिमाही में 12,510 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की सीईओ ने क्या कहा?

HDFC लाइफ की एमडी और सीईओ विभा पडलकर ने तिमाही नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि FY26 की शुरुआत अच्छी रही है। कंपनी ने राजस्व, नए व्यवसाय के मूल्य और मार्जिन के मोर्चे पर स्थिरता कायम रखी है। उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत वार्षिक प्रीमियम समतुल्य (APE) में 12.5% की बढ़ोतरी दर्ज की है। इस दौरान कंपनी का सॉल्वेंसी अनुपात 192% रहा, जो नियामक मानक 150% से काफी ज्यादा है। प्रीमियम आय को लेकर उन्होंने बताया कि पहले वर्ष के प्रीमियम से आय 1,487 करोड़ रुपये, नवीनीकरण प्रीमियम 760 करोड़ रुपये, सिंगल प्रीमियम से 472 करोड़ रुपये और शुद्ध प्रीमियम आज बढ़कर 1,446 करोड़ रुपये हो गई।

 ⁠

मार्केट हिस्सेदारी में भी बढ़त

उन्होंने कहा कि कंपनी ने समग्र इंश्योरेंस सेक्टर और निजी क्षेत्र दोनों में अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन किया है। कुल मार्केट शेयर 70 बेसिस पॉइंट बढ़कर 12.1% हो गया, जबकि निजी क्षेत्र में हिस्सेदारी 40 बेसिस पॉइंट बढ़कर 17.5% हो गई है। उन्होंने टियर-1, टियर-2 और टियर-3 शहरों में विस्तार और बढ़ती मांग की ओर भी संकेत दिया। अब खास बात यह रही कि इस तिमाही में कंपनी को मिले 70% से ज्यादा ग्राहक पहली बार बीमा खरीदने वाले थे। साथ ही MSCI ने HDFC लाइफ की ESG रेटिंग ‘A’ से बढ़ाकर ‘AA’ कर दी है, जो कंपनी की स्थिरता और गवर्नेंस को लेकर पॉजिटिव संकेत है।

शेयर में आई गिरावट

हालांकि, कंपनी के तिमाही नतीजे मजबूत रहे, लेकिन मंगलवार, 15 जुलाई को इसके शेयर में 0.90% की गिरावट देखने को मिली और यह 757.90 रुपये पर बंद हुआ। यह गिरावट ऐसे समय में आई जब सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ बंद हुए।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।