Hero Moto Share Price: हीरो मोटो ने पकड़ी रफ्तार! ऑटो शेयरों में जबरदस्त तेजी, 4% से ज्यादा उछला ये स्टॉक
Hero Moto Share Price: हीरो मोटो ने पकड़ी रफ्तार! ऑटो शेयरों में जबरदस्त तेजी, 4% से ज्यादा उछला ये स्टॉक
(Hero Moto Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
- निफ्टी में 100 अंकों से ज्यादा की उछाल, 25,200 के करीब कारोबार
- हीरो मोटो में 4.95% की तेज छलांग, दिन का हाई 4,465 रुपए
- 3 साल में 58.49% की ग्रोथ, लेकिन 1 साल में 20% तक टूटा स्टॉक
Hero Moto Share Price: लगातार चार कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद आज शेयर बाजार ने दमदार रिकवरी किया है। निफ्टी 100 अंकों से अधिक की तेजी के साथ 25,200 के करीब पहुंच गया है। इस तेजी में HDFC बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और इंफोसिस जैसे दिग्गज शेयरों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। बैंकिंग सेक्टर भी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है, वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आज भी आउटपरफॉर्म करते दिखे।
हीरो मोटो ने बिखेरा जलवा
आज ट्रेडिंग के दौरान ऑटो सेक्टर के शेयरों ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ी है। खास तौर पर हीरो मोटोकॉर्प का प्रदर्शन शानदार रहा, जिसमें करीब 4.95% की उछाल दर्ज की गई। कंपनी के शेयर ने आज 210.40 रुपए की तेजी के साथ 4,462.10 रुपए के स्तर पर पहुंच गया, जबकि दिन का उच्चतम स्तर 4,465 रुपए और निचला स्तर 4,260.10 रुपए रहा।

FY26 को ‘रफ्तार का साल’
हीरो मोटो के शेयर में इस तेजी की मुख्य वजह कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट, जिसमें FY26 को ‘रफ्तार का साल’ बताया गया है। चेयरमैन द्वारा शेयर किए गए आउटलुक में कहा गया है कि कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अपनी पैठ को और ज्यादा मजबूत करेगी। साथ ही प्रीमियम मोटरसाइकिल श्रेणी में हिस्सेदारी बढ़ाने की रणनीति भी स्पष्ट की गई है। साथ ही कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने विस्तार की योजना पर कार्य कर रही है। FY25 में एक्सपोर्ट में कंपनी ने सालाना आधार पर 43% की ग्रोथ प्राप्त की है।
वैश्विक बाजारों में बढ़ेगी मौजूदगी
रिपोर्ट के मुताबिक, FY26 की दूसरी तिमाही तक हीरो मोटो जर्मनी, फ्रांस, स्पेन और यूके जैसे विकसित बाजारों में अपनी उपस्थिति और मजबूत करने वाली है। इसके अलावा हार्ले डेविडसन X440 को लेकर बाजार में पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी नए प्लेटफॉर्म पर हार्ले ब्रांड की बाइक्स लाने की संभावनाएं भी तलाश रही है।
शेयर का प्रदर्शन कैसा रहा?
आज एनएसई पर कंपनी के शेयरों में 4.95% की बढ़ोतरी दर्ज की है। बीते एक सप्ताह में इसमें 3.48% की उछाल देखी गई है, जबकि एक महीने में 2.24% की तेजी देखी गई है। हालांकि, पिछले एक साल में यह स्टॉक 20.41% टूट गया, लेकिन तीन साल की अवधि में इसमें 58.49% की जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



