IPO News: 4 बड़े नामों सहित 5 IPO की आज ओपनिंग, निवेश से पहले जानें Grey Market Premium

IPO News: 4 बड़े नामों सहित 5 IPO की आज ओपनिंग, निवेश से पहले जानें Grey Market Premium

  •  
  • Publish Date - August 19, 2025 / 10:11 AM IST,
    Updated On - August 19, 2025 / 10:57 AM IST

(IPO News, Image Credit: IBC24 News Customize)

HIGHLIGHTS
  • आज से 5 IPO खुले, 21 अगस्त को बंद होंगे।
  • 4 मेनबोर्ड, 1 SME सेगमेंट का IPO।
  • सबसे ऊंचा GMP – Vikram Solar (₹54)।

IPO News: आज मंगलवार, 19 अगस्त 2025 से इन 5 कंपनियों के आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहे हैं। इनमें से 4 कंपनियां मेनबोर्ड और एक कंपनी एसएमई सेगमेंट में सूचीबद्ध हो रही है। ये सभी आईपीओ 21 अगस्त 2025 को बंद हो जाएंगे। तो अब जानते हैं इन IPO के बारे में विस्तार से…

1. Shreeji Shipping Global IPO

यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है। इस IPO का साइज 410.71 करोड़ रुपये है। कंपनी इस आईपीओ के तहत 1.63 करोड़ नए शेयर जारी करने जा रही है। इस शेयर का प्राइस बैंड 240 रुपये से 252 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। वहीं, एक लॉट में 58 शेयर रखे गए हैं यानी निवेशकों को न्यूनतम 13,920 रुपये निवेश करना होगा। बता दें कि, आज ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 30 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है।

2. Patel Retail IPO

यह भी एक मेनबोर्ड ऑफर है। इस IPO का साइज 242.76 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 237 रुपये से 255 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने एक लॉट में 58 शेयर रखा है। जिसके कारण निवेशकों को कम से कम 13746 रुपये निवेश करना होगा। इस आईपीओ का आज ग्रे मार्केट प्रीमियम 45 रुपये प्रति शेयर ट्रेड कर रहा है।

3. Gem Aromatics IPO

Gem Aromatics IPO भी मेनबोर्ड पर लिस्ट होगा। इस आईपीओ का साइज 451.25 करोड़ रुपये का है। कंपनी 54 लाख फ्रेश शेयर और 85 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी करेगी। कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 309 रुपये से 325 रुपये प्रति शेयर तय किया है। जिससे निवेशकों को कम से कम 14214 रुपये का दांव लगाना होगा। यह आईपीओ ग्रे मार्केट में 28 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

4. Vikram Solar IPO

यह भी एक मेनबोर्ड आईपीओ है। कंपनी इस IPO के तहत 2079.37 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी। इसमें फ्रेस शेयर और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल है। कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 315 रुपये से 332 रुपये प्रति शेयर तय किया है। एक लॉट में 45 शेयर होंगे, जिससे न्यूनतम निवेश 14,175 रुपये बनता है। इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 54 रुपये प्रति शेयर चल रहा है।

5. LGT Business Connextions IPO (SME)

यह एकमात्र SME सेगमेंट का आईपीओ है। कंपनी ने इसके लिए 107 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने एक लॉट में 1200 शेयर शामिल किया है। रिटेल निवेशकों को कम से कम 2 लॉट लेना होगा। जिसकी वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 2,56,800 रुपये का दांव लगाना होगा। यह इश्यू हाई वैल्यू इन्वेस्टर्स के लिए ज्यादा उपयुक्त माना जा रहा है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

आज से कितनी कंपनियों के IPO ओपन हो रहे हैं?

आज, मंगलवार 19 अगस्त 2025 से 5 कंपनियों के IPO निवेश के लिए खुले हैं।

इन 5 IPO में से कितने मेनबोर्ड और SME से हैं?

इनमें से 4 कंपनियां मेनबोर्ड से जुड़ी हैं और 1 कंपनी SME सेगमेंट की है।

इन सभी IPO की क्लोजिंग डेट क्या है?

सभी IPO 21 अगस्त 2025 को बंद हो जाएंगे।

सबसे बड़ा IPO कौन-सा है और उसका साइज कितना है?

Vikram Solar IPO सबसे बड़ा है, जिसका साइज ₹2079.37 करोड़ है।