(IPO News, Image Credit: IBC24 News Customize)
IPO News: आज मंगलवार, 19 अगस्त 2025 से इन 5 कंपनियों के आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहे हैं। इनमें से 4 कंपनियां मेनबोर्ड और एक कंपनी एसएमई सेगमेंट में सूचीबद्ध हो रही है। ये सभी आईपीओ 21 अगस्त 2025 को बंद हो जाएंगे। तो अब जानते हैं इन IPO के बारे में विस्तार से…
यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है। इस IPO का साइज 410.71 करोड़ रुपये है। कंपनी इस आईपीओ के तहत 1.63 करोड़ नए शेयर जारी करने जा रही है। इस शेयर का प्राइस बैंड 240 रुपये से 252 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। वहीं, एक लॉट में 58 शेयर रखे गए हैं यानी निवेशकों को न्यूनतम 13,920 रुपये निवेश करना होगा। बता दें कि, आज ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 30 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है।
यह भी एक मेनबोर्ड ऑफर है। इस IPO का साइज 242.76 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 237 रुपये से 255 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने एक लॉट में 58 शेयर रखा है। जिसके कारण निवेशकों को कम से कम 13746 रुपये निवेश करना होगा। इस आईपीओ का आज ग्रे मार्केट प्रीमियम 45 रुपये प्रति शेयर ट्रेड कर रहा है।
Gem Aromatics IPO भी मेनबोर्ड पर लिस्ट होगा। इस आईपीओ का साइज 451.25 करोड़ रुपये का है। कंपनी 54 लाख फ्रेश शेयर और 85 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी करेगी। कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 309 रुपये से 325 रुपये प्रति शेयर तय किया है। जिससे निवेशकों को कम से कम 14214 रुपये का दांव लगाना होगा। यह आईपीओ ग्रे मार्केट में 28 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।
यह भी एक मेनबोर्ड आईपीओ है। कंपनी इस IPO के तहत 2079.37 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी। इसमें फ्रेस शेयर और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल है। कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 315 रुपये से 332 रुपये प्रति शेयर तय किया है। एक लॉट में 45 शेयर होंगे, जिससे न्यूनतम निवेश 14,175 रुपये बनता है। इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 54 रुपये प्रति शेयर चल रहा है।
यह एकमात्र SME सेगमेंट का आईपीओ है। कंपनी ने इसके लिए 107 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने एक लॉट में 1200 शेयर शामिल किया है। रिटेल निवेशकों को कम से कम 2 लॉट लेना होगा। जिसकी वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 2,56,800 रुपये का दांव लगाना होगा। यह इश्यू हाई वैल्यू इन्वेस्टर्स के लिए ज्यादा उपयुक्त माना जा रहा है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।