Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट ने बिगाड़ा भारतीय शेयर बाजार का मूड, फ्लैट दिखा गिफ्ट निफ्टी!

Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट ने बिगाड़ा भारतीय शेयर बाजार का मूड, फ्लैट दिखा गिफ्ट निफ्टी!

Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट ने बिगाड़ा भारतीय शेयर बाजार का मूड, फ्लैट दिखा गिफ्ट निफ्टी!

(Stock Market Today, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: July 29, 2025 / 09:07 am IST
Published Date: July 29, 2025 9:07 am IST
HIGHLIGHTS
  • Nifty 50 में 156 अंकों की गिरावट, 24,680.90 पर क्लोजिंग
  • ग्लोबल मार्केट मिला-जुला, एशिया में कमजोरी हावी
  • कच्चा तेल चढ़ा, Brent $70 और WTI $66 के पार

Stock Market Today: मंगलवार को वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं आज एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि सोमवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुझान के साथ बंद हुए थे। जिसके बाद निवेशकों का ध्यान अमेरिका-यूरोप ट्रेड डील और फेडरल रिजर्व की आगामी नीतिगत नतीजों पर केंद्रित है। जिससे बाजार में सतर्कता का माहौल देखने को मिल रहा है।

गिफ्ट निफ्टी फ्लैट दिखा

गिफ्ट निफ्टी से भी कोई मजबूत संकेत नहीं मिल रहा है। आज सुबह करीब 7.45 बजे यह केवल 5.50 अंक यानी 0.02% की मामूली तेजी के साथ 24,655.50 पर कारोबार करता नजर आया।

घरेलू बाजार का हाल कल कैसा रहा?

सोमवार, 28 जुलाई को घरेलू बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। विदेशी निवेशकों की बिकवाली और भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता की वजह से बाजार पर भारी दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स 572.07 अंक या 0.70% फिसलकर 80,891.02 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 50 156.10 अंक या 0.63% की गिरावट के साथ 24,680.90 पर बंद हुआ।

 ⁠

औद्योगिक उत्पादन भी निराशाजनक

इस दौरान औद्योगिक उत्पादन (IIP) के आंकड़े भी निराशाजनक रहा। जून 2025 में फैक्ट्री आउटपुट ग्रोथ गिरकर 1.5% पर आ गई, जो बीते 10 महीनों का सबसे लो लेवल है। इसके मुकाबले जून 2024 में यह दर 4.9 फीसदी थी। खनन और बिजली क्षेत्रों के कमजोर प्रदर्शन ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई।

क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल

अमेरिका-यूरोप ट्रेड डील और अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ डील की संभावना से दुनियाभर में आर्थिक गतिविधियों के बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी कारण कच्चे तेल की कीमतों में हल्की तेजी देखी गई है। ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.09% उछलकर 70.10 डॉलर प्रति बैरल हो गई, जबकि अमेरिकी क्रूड (WTI) 0.06% की मामूली बढ़त के साथ 66.75 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।