Jio IPO News: जियो आईपीओ तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड? हुंडई मोटर से भी बड़ा हो सकता है साइज
Jio IPO News: जियो आईपीओ तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड? हुंडई मोटर से भी बड़ा हो सकता है साइज
(Jio IPO News, Image Credit: Meta AI)
- 2026 में आ सकता है जियो का मेगा IPO
- IPO वैल्यूएशन: ₹13.5 लाख करोड़ तक संभव
- Jio Q1 Net Profit: ₹7,110 करोड़ (YoY 25% ग्रोथ)
Jio IPO News: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं एजीएम में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो के आईपीओ के लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि कंपनी जियो आईपीओ के लिए पूरी तरह तैयार है। यह कदम टेलीकॉम सेक्टर में बड़ा बदलाव ला सकता है।
Jio IPO News: टेलीकॉम सेक्टर में क्रांति लाने वाली रिलायंस जियो अब IPO के लिए तैयार है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 48वीं AGM में जियो के आईपीओ (Jio IPO) पर मुहर लगाई। उन्होंने कहा कि जियो का IPO 2026 की पहली छमाही में आ सकता है।
देश का सबसे बड़ा IPO हो सकता है
एक्सपर्ट्स का मानना है कि रिलायंस जियो का वैल्यूएशन करीब 154 बिलियन डॉलर यानी 13.5 लाख करोड़ रुपये तक हो सकता है। यदि कंपनी केवल 5% हिस्सेदारी भी बेचती है, तो यह IPO साइज लगभग 58,000 करोड़ से 67,500 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है, जो यह भारत के शेयर बाजार के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है।
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस की राय
अर्थव्यवस्था से जुड़ी एक रिपोर्ट के मुताबिक, Goldman Sachs ने जियो का वैल्यूएशन 154 बिलियन डॉलर बताया है। जेफरिज के अनुसार, यह वैल्यूएशन 146 बिलियन डॉलर हो सकता है। Macquarie ने इसे 123 बिलियन डॉलर और Emkay ने 121 बिलियन डॉलर का अनुमान लगाया है। इन अनुमानों के अनुसार जियो की लिस्टिंग 134-146 बिलियन डॉलर के बीच हो सकती है, जो हुंडई के 27,870 करोड़ के IPO साइज से दोगुना होगा।
एयरटेल को भी पछाड़ सकता है जियो
विश्लेषकों का मानना है कि लिस्टिंग के बाद जियो भारत की टॉप 5 कंपनियों में शामिल हो सकता है और एयरटेल के 10.77 लाख करोड़ के मार्केट कैप को भी पार कर सकता है।
वित्तीय प्रदर्शन और शेयरहोल्डिंग
FY2025 की पहली तिमाही में जियो का नेट प्रॉफिट 7,110 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 25% की बढ़ोतरी को दर्शाता है। EBITDA 18,135 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 23.9% की तेजी दर्ज की गई। मौजूदा समय में रिलायंस के पास 66.30%, मेटा के पास 10%, गूगल के पास 7.7% और कुछ प्राइवेट निवेशकों के पास 16% हिस्सेदारी है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



