JP Power Share Price: निवेशकों के लिए खुशखबरी! इस शेयर में बंपर रिटर्न का दावा, टारगेट देखकर चौंक जाएंगे

JP Power Share Price: निवेशकों के लिए खुशखबरी! इस शेयर में बंपर रिटर्न का दावा, टारगेट देखकर चौंक जाएंगे

JP Power Share Price: निवेशकों के लिए खुशखबरी! इस शेयर में बंपर रिटर्न का दावा, टारगेट देखकर चौंक जाएंगे

(JP Power Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: July 15, 2025 / 09:40 pm IST
Published Date: July 15, 2025 9:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शेयर 9.92% गिरकर ₹24.53 पर बंद
  • टारगेट प्राइस ₹45, होल्ड की सलाह
  • 17 महीने बाद कंसोलिडेशन से बाहर

JP Power Share Price: आज, मंगलवार, 15 जुलाई 2025 को जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड कंपनी के शेयर 9.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.53 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ। आज सुबह शेयर मार्केट में ट्रेडिंग शुरू होते ही जयप्रकाश पावर वेंचर्स शेयर 27.10 रुपये पर खुला था। जो आज दोपहर तक जयप्रकाश पावर वेंचर्स कंपनी के शेयर ने दिन के 27.14 रुपये के हाई लेवल को छुआ। वहीं, मंगलवार को शेयर का लो-लेवल 24.50 रुपये रहा।

52 सप्ताह का प्रदर्शन कैसा रहा?

जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड कंपनी शेयर का 52-सप्ताह का हाई लेवल 27.70 रुपये है। जबकि, जयप्रकाश पावर वेंचर्स शेयर का 52 हफ्ते लो-लेवल 12.36 रुपये है। जयप्रकाश पावर वेंचर्स कंपनी में पिछले 30 दिनों के दौरान प्रतिदिन एवरेज 1,15,86,15,041 शेयरों का कारोबार हुआ। आज मंगलवार, 15 जुलाई 2025 को जयप्रकाश पावर वेंचर्स कंपनी का कुल मार्केट कैप घटकर 16,780 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड कंपनी का वर्तमान P/E रेशो 20.66 है। आज मंगलवार तक जयप्रकाश पावर वेंचर्स कंपनी पर 3,778 करोड़ रुपये का कर्ज है।

 ⁠

एनॉलिस्ट ने क्या कहा?

बोनांजा पोर्टफोलियो के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट के अनुसार, JP पावर ने करीब 17 महीनों के बाद कंसोलिडेशन फेज से बाहर निकलने के संकेत दिए हैं। शेयर में तेजी से बढ़ता वॉल्यूम दिखा रहा है कि निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है। फिलहाल यह 24 रुपये के अहम रेजिस्टेंस लेवल के करीब है और अगर यह इस स्तर के ऊपर मजबूती से बंद होता है, तो इसमें आगे अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।

एक्सपर्ट ने स्टॉक को दी होल्ड की सलाह

आज, मंगलवार, 15 जुलाई 2025 तक जयप्रकाश पावर वेंचर्स स्टॉक पर Bonanza Brokerage Firm ने 45 रुपए का लक्ष्य रखा है। फिलहाल जेपी पावर वेंचर्स शेयर 24.53 रुपए के मूल्य पर ट्रेड कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म ने शेयर में 78.93% की अपसाइड रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई है। एक्सपर्ट्स ने जयप्रकाश पावर वेंचर्स शेयर को HOLD करने की सलाह दी है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।