Lenskart IPO GMP Today: लेंसकार्ट के IPO की धूम! एंकर निवेशकों से 3268 करोड़ रुपये जुटाए, GMP ने लगाई जबरदस्त छलांग, 74 रुपये फायदे पर झूमे निवेशक
आज से लेंसकार्ट का बहुप्रतीक्षित आईपीओ खुल गया है। कंपनी ने गुरुवार को एंकर निवेशकों से 3,268 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस दौरान लेंसकार्ट ने कुल 8.13 करोड़ शेयर जारी किए, जिससे निवेशकों में IPO को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
(Lenskart IPO GMP Today, Image Credit: Meta AI)
- लेंसकार्ट ने एंकर निवेशकों से ₹3,268 करोड़ जुटाए।
- कंपनी ने 8.13 करोड़ शेयर ₹402 प्रति शेयर के भाव पर जारी किए।
- ग्रे मार्केट में IPO ₹74 प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।
Lenskart IPO GMP Today: देश की जानी-मानी आईवियर कंपनी लेंसकार्ट (Lenskart) का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज से निवेश के लिए खुल गया है। कंपनी ने गुरुवार को एंकर निवेशकों से 3,268 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस दौरान लेंसकार्ट ने कुल 8.13 करोड़ शेयर 402 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जारी किए। ग्रे मार्केट में भी कंपनी के शेयरों की स्थिति काफी मजबूत बनी हुई है।
प्राइस बैंड और लॉट साइज
लेंसकार्ट ने अपने IPO का प्राइस बैंड 382 रुपये से 402 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने 37 शेयरों का एक लॉट बनाया है, यानी रिटेल निवेशकों को मिनिमम 14,874 रुपये का निवेश करना होगा। कर्मचारियों को कंपनी ने एक शेयर पर 19 रुपये की छूट देने की घोषणा की है। यह IPO रिटेल निवेशकों के लिए 4 नवंबर 2025 तक खुला रहेगा।
ग्रे मार्केट में दिखी हलचल
रिपोर्ट के मुताबिक, लेंसकार्ट के IPO को ग्रे मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। शेयर इस समय 74 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। अगर यही रफ्तार बरकरार रही, तो लिस्टिंग के समय कंपनी के शेयर 18% के प्रीमियम पर खुल सकते हैं। हालांकि, 27 अक्टूबर को यह प्रीमियम 108 रुपये तक पहुंच गया था, जो अब तक का उच्चतम स्तर है।
IPO का साइज क्या है?
लेंसकार्ट के इस IPO का कुल आकार 7,278.02 करोड़ रुपये का है। कंपनी इसमें 5.35 करोड़ नए शेयर जारी करेगी, जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 12.76 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे। कंपनी के संस्थापक और प्रमोटर पीयूष बंसल भी इसमें अपने कुछ शेयर ऑफर कर रहे हैं।
किसके लिए कितना है आरक्षण?
IPO में क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए 75%, रिटेल निवेशकों के लिए 10% और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए 15% हिस्सा आरक्षित किया गया है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।
इन्हें भी पढ़ें:
- Swiggy Share Price: 1000 करोड़ के नुकसान के बावजूद स्विगी के शेयर में 4% की उछाल, निवेशक क्यों कर रहे हैं खरीदारी? आखिर क्या है वजह?
- Tiku Talsania: सड़क पर खतरनाक बाइक स्टंट करते हुए 71 वर्षीय अभिनेता पर FIR, सोशल मीडिया पर माफी का वीडियो वायरल
- Bigg Boss: ईशा संग अपने रिश्ते को लेकर भावुक हुए अभिषेक, आंखों में छलके आंसू और टूटे दिल से बोले, ‘काश मैं वो गलती नहीं करता…’

Facebook



