(Nifty Today, Image Credit: ANI News)
Nifty Today: इस बुधवार, 6 अगस्त 2025 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ब्याज दरों पर अपना फैसला सुनाएगा। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस पॉलिसी के चलते सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSU Banks) से बाजार को सपोर्ट मिल सकता है। हालांकि लॉन्ग पोजिशन के लिए बाजार को 50DEMA और कॉल राइटर्स जोन को पार करना बहुत जरूरी होगा।
मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार, निफ्टी का पहला रजिस्टेंस 24,710-24,741 पर है, जबकि प्रमुख रजिस्टेंस जोन 24,833 (10DEMA) से लेकर 24,913 (50DEMA) तक फैला हुआ है। वहीं, पहले बेस की बात करें तो यह 24,554-24,613 पर है, जबकि बड़ा सपोर्ट जोन 24,412/24,464 से 24,509 के बीच है।
विशेषज्ञ ने बताया कि मंगलवार को निफ्टी ने 100DEMA से रिवर्सल दिखाया है। अगर निफ्टी 24,710-741 के ऊपर तक जाता है तो 24,790 से लेकर 24,833 तक का मार्ग खुल सकता है। लेकिन यदि रजिस्टेंस-1 पार नहीं हुआ तो रिवर्सल के संकेत 24,613 से 24,554 तक देखा जा सकता है।
वहीं, बैंक निफ्टी में अब भी कोई ठोस मजबूती नहीं दिखाई दे रही है। पहला रजिस्टेंस 55,823-56,045 (50DEMA) पर है, जबकि बड़ा रजिस्टेंस 56,173-56,406 (10/20DEMA) और 56,667 पर है। सपोर्ट लेवल 55,395-55,531 और नीचे में 54,889 (100DEMA)-55,189 के बीच है।
मंगलवार को बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही और सिर्फ PSU बैंकों ने थोड़ा सपोर्ट दिया है। 55,800-56,000 के जोन में कॉल राइटिंग देखी गई, जबकि पुट राइटर्स की मजबूत मौजूदगी 55,500 और 55,000 पर दिखी। यदि रजिस्टेंस-1 पार हो जाता है तो बाजार ऊपर की तरफ तेजी दिखा सकता है, नहीं तो बेस-1 तक गिरावट के संकेत बने रह सकते हैं।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।