NSDL Share Price: NSDL शेयर बना मल्टीबैगर की उम्मीद, लिस्टिंग के 3 दिन में 800 रुपये से 1338 रुपये के पार
NSDL Share Price: NSDL शेयर बना मल्टीबैगर की उम्मीद, लिस्टिंग के 3 दिन में 800 रुपये से 1338 रुपये के पार
(NSDL Share Price, Image Credit: ANI News)
- 3 दिन में 65% रिटर्न
- आज 18.58% की तेजी
- IPO 41.02 गुना सब्सक्राइब
NSDL Share Price: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयर 6 अगस्त को बीएसई पर लिस्ट हुआ थी और तब से इसमें शानदार तेजी देखने को मिल रही है। यह शेयर लिस्टिंग के दिन ही 800 रुपये के इश्यू प्राइस पर करीब 10% प्रीमियम के साथ शुरू हुआ था और सिर्फ तीन कारोबारी दिनों में यह शेयर आज के इंट्रा-डे हाई 1,339 रुपये तक पहुंच चुका है। इस तेजी के कारण आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों की पूंजी में करीब 65% की तेजी दर्ज की गई है। आज के दिन ही NSDL के शेयर में 18.58% की उछाल देखी गई, जिससे यह एक बार फिर चर्चा में आ गया है। कई निवेशकों ने इस तेजी में मुनाफावसूली की, फिर भी शेयर की स्थिति मजबूत बनी हुई है।
NSDL Vs CDSL: कीमत और वैल्यूएशन में अंतर
जहां NSDL का शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस 880 रुपये से उछलकर 1,339 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंच चुका है, वहीं CDSL के प्रदर्शन में इन दिनों कुछ सुस्ती दिख रही है। CDSL के शेयर केवल 0.5% से थोड़ा ज्यादा उछलकर 1,576.60 रुपये तक पहुंचा है। NSDL की रॉकेट की स्पीड ने अब इसे वैल्यूएशन के मामले में CDSL से भी महंगा बना दिया है।
वहीं, अगर एक साल के फॉरवर्ड अर्निंग्स के आधार पर देखें तो CDSL जहां 62 गुना के P/E रेशियो पर ट्रेड कर रहा है, वहीं NSDL का शेयर 77 गुना के मूल्यांकन पर पहुंच चुका है। अभी तक किसी भी प्रमुख ब्रोकरेज हाउस ने NSDL पर रिसर्च कवरेज शुरू नहीं की है, लेकिन वैल्यूएशन के हिसाब से अब यह निवेशकों के लिए चर्चा का विषय बन गया है।

NSDL IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था
NSDL का 4,011.60 करोड़ रुपये का आईपीओ 30 जुलाई से 1 अगस्त तक ओपन हुआ था और इसे निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। कुल मिलाकर IPO को 41.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। क्यूआईबी (QIB) कैटेगरी में यह 103.97 गुना, एनआईआई (NII) में 34.98 गुना, रिटेल कैटेगरी में 7.76 गुना और कर्मचारी वर्ग के लिए 15.39 गुना सब्सक्राइब हुआ था। यह IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) था, जिसमें कोई नया शेयर जारी नहीं किया गया था। इस कारण इस इश्यू से जुटाई गई रकम पूरी तरह से मौजूदा शेयरहोल्डर्स को गई, इसका कोई पैसा NSDL को नहीं मिला।
NSDL कंपनी का प्रोफाइल
NSDL एक मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टिट्यूशन है, जिसे 2012 में सेबी द्वारा रजिस्टर्ड किया गया था। यह भारत की प्रमुख सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी है और निवेशकों को डीमैटरलाइजेशन, ट्रेड सेटलमेंट, ऑफ-मार्केट ट्रांसफर, गिरवी रखना आदि सेवाएं प्रदान करती है। वित्तीय दृष्टि से NSDL की ग्रोथ काफी अच्छी रही है। FY 2023 में कंपनी को 234.81 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था, जो FY 2024 में बढ़कर 275.45 करोड़ रुपये हो गया और FY 2025 में यह 343.12 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



