Oyo Bonus Share: Oyo का निवेशकों को तोहफा, हर 1 शेयर पर मिलेगा 1 फ्री, 25% चढ़े अनलिस्टेड शेयर

Oyo Bonus Share: Oyo का निवेशकों को तोहफा, हर 1 शेयर पर मिलेगा 1 फ्री, 25% चढ़े अनलिस्टेड शेयर

Oyo Bonus Share: Oyo का निवेशकों को तोहफा, हर 1 शेयर पर मिलेगा 1 फ्री, 25% चढ़े अनलिस्टेड शेयर

(Oyo Bonus Share, Image Credit: Oyo)

Modified Date: September 5, 2025 / 03:19 pm IST
Published Date: September 5, 2025 3:15 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 1:1 बोनस शेयर: हर 1 शेयर पर मिलेगा 1 फ्री शेयर
  • रिकॉर्ड तिथि: बोनस के लिए पात्रता की तिथि 30 सितंबर 2025 तय
  • 25% उछाल: एक महीने में अनलिस्टेड शेयरों में 25% की तेजी

Oyo Bonus Share: ओयो ने 1:1 बोनस शेयर जारी करने पर विचार कर रही है। यानी प्रत्येक शेयर के बदले शेयरधारकों को एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा। कंपनी के गैर सूचीबद्ध शेयर पिछले एक महीने में 25% उछल गए हैं। यह फैसला निवेशकों के लिए बड़ा सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।

ओयो (OYO) की पेरेंट कंपनी ओरावेल स्टेज शेयर बाजार में कदम रखने की पूरी तैयारी में लगी है। इसने प्री-आईपीओ बाजार में हलचल मचा दी है। अब कंपनी ने घोषणा की है कि वह 1:1 बोनस शेयर जारी करेगी। ऐसे में निवेशक और बाजार पर नजर रखने वाले इस पर नजर जमाये हुए हैं।

रिकॉर्ड तिथि क्या है?

दरअसल, ओरावेल स्टेज लिमिटेड का बोर्ड 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श करने वाला है। इसका अर्थ है कि प्रत्येक शेयर के बदले, शेयरधारकों को बिना किसी लागत के एक अतिरिक्त शेयर मिल सकता है। वहीं, कंपनी ने बोनस इश्यू के लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने की रिकॉर्ड तिथि 30 सितंबर 2025 तय की है।

 ⁠

एक महीनें में 25% की उछाल

ओयो के नॉन-लिस्टेड शेयरों की कीमत में जबरदस्त तेजी देखी गई है। पिछले एक महीने में इन शेयरों में 25.00% की बढ़त दर्ज की गई है। इस यह संकेत मिल रहे हैं कि कंपनी की पब्लिक लिस्टिंग से पहले निवेशकों की रुचि इसमें काफी बढ़ रही है।

IPO के लिए बोर्ड से मिली मंजूरी

हाल ही में ओयो को नए सिरे से आईपीओ फाइलिंग के लिए बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। यह शेयर बाजार में उतरने की कंपनी की तीसरी कोशिश होगी। पहले बार 2021 में ओयो ने सेबी के पास 8430 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए ड्राफ्ट फाइल किया था, जिसे 2022 में वापस ले लिया। दूसरी बार 2023 में कॉन्फिडेंशियल फाइलिंग की गई थी, जिसे 2024 में रद्द कर दिया गया। अब कंपनी फिर से लिस्टिंग की तैयारी में जुटी हुई है।

EBITDA करीब 1100 करोड़ रुपये रहा

वित्त वर्ष 2025 में ओयो का EBITDA करीब 1100 करोड़ रुपये रहा, जो कंपनी के बेहतर ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस को दर्शाता है। ओयो के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल ने मार्च में सीनियर लीडरशिप से इंटरनल बातचीत में कहा था कि कंपनी वित्त वर्ष 2026 में टैक्स कटौती के बाद भी 1100 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमा सकती है। यह ओयो की वित्तीय स्थिति में मजबूती को दर्शाता है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।