Raminfo Share: 20% अपर सर्किट! सिर्फ एक ऑर्डर ने उड़ा दिए इस स्टॉक के होश, 92 रुपये पहुंचा भाव

Raminfo Share: 20% अपर सर्किट! सिर्फ एक ऑर्डर ने उड़ा दिए इस स्टॉक के होश, 92 रुपये पहुंचा भाव

Raminfo Share: 20% अपर सर्किट! सिर्फ एक ऑर्डर ने उड़ा दिए इस स्टॉक के होश, 92 रुपये पहुंचा भाव

(Raminfo Share, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: June 17, 2025 / 05:08 pm IST
Published Date: June 17, 2025 5:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रामइन्फो के शेयर में 20% की जबरदस्त उछाल।
  • कंपनी को मिला 474 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर।
  • 73 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी मिली।

Raminfo Share: मंगलवार, 17 जून 2025 को टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी रामइन्फो के शेयरों में जबरदस्त उछाल आई है। दोपहर करीब 1:40 बजे तक कंपनी के शेयर 20% की छलांग लगाकर 92.66 रुपये के स्तर पर पहुंच गए, जो इसका अपर सर्किट लेवल भी था। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में 0.31% की गिरावट देखी जा रही थी, लेकिन रामइन्फो का प्रदर्शन बिल्कुल विपरीत नजर आया।

शेयर चढ़ने की असली वजह

रामइन्फो के शेयरों में आई तेजी का बड़ा कारण राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RRECL) से मिला 474 करोड़ रुपये का ऑर्डर है। यह ऑर्डर रामइन्फो के नेतृत्व वाले एक कंसोर्टियम को मिला है और इसके तहत कंपनी स्मार्ट एनर्जी सॉल्यूशंस के क्षेत्र में कदम रखने जा रही है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य हरित ऊर्जा को बढ़ावा देना और टिकाऊ भविष्य का निर्माण करना है।

 ⁠

प्रोजेक्ट की डिटेल

प्रोजेक्ट के तहत राजस्थान में विभिन्न सरकारी इमारतों और विभागों में रूफटॉप सोलर पैनल सिस्टम लगाए जाएंगे। इन सोलर सिस्टम्स की कुल क्षमता 73 मेगावाट होगी और इन्हें हाइब्रिड एन्युटी मोड (HAM) के तहत स्थापित किया जाएगा। इस कॉन्ट्रैक्ट में 25 सालों तक संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी भी शामिल है।

एनर्जी सेक्टर में नई शुरुआत

रामइन्फो ने 5 मई 2025 को अपनी सहायक कंपनी रामइन्फो ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना के साथ ही औपचारिक तौर पर एनर्जी सेक्टर में कदम रखा है। यह नई इकाई मुख्य रूप से बिजली, गैस, भाप और एयर कंडीशनिंग की आपूर्ति से संबंधित सेवाओं में काम करती है और सौर ऊर्जा पर केंद्रित है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।