Mahindra & Mahindra Share: इन्वेस्टर डे की लहर और ब्रोकरेज का बुलिश अंदाज, स्टॉक ने 1.5% की लगाई छलांग, निवेशकों में खुशी का माहौल

CLSA और मॉर्गन स्टेनली ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर के लिए सकारात्मक रेटिंग दी है। CLSA ने इसे आउटपरफॉर्म बताते हुए 4,417 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य रखा है, जबकि मॉर्गन स्टेनली ने ओवरवेट कॉल देते हुए 4,407 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य सुझाया है।

Mahindra & Mahindra Share: इन्वेस्टर डे की लहर और ब्रोकरेज का बुलिश अंदाज, स्टॉक ने 1.5% की लगाई छलांग, निवेशकों में खुशी का माहौल

(Mahindra & Mahindra Share, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: November 21, 2025 / 01:37 pm IST
Published Date: November 21, 2025 1:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • M&M के शेयर में आज 1.30% की तेजी, NSE पर 3765 रुपए के आसपास।
  • दिन का हाई 3,779 रुपए रहा, पिछले साल में 28.50% की वृद्धि।
  • CLSA ने शेयर को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी, टारगेट 4,417 रुपए।

Mahindra & Mahindra Share: महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में इन्वेस्टर डे के बाद तेजी देखने को मिली। शुक्रवार को यह स्टॉक एनएसई पर 3765.10 रुपए के स्तर पर 1.30% बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है। आज का दिन का हाई 3,779 रुपए रहा। पिछले 1 हफ्ते में 2.04%, 1 महीने में 4.17% और 1 साल में 28.50% की बढ़त रिकॉर्ड की गई।

ब्रोकरेज का नजरिया

कंपनी पर ब्रोकरेज का उत्साह लगातार बना हुआ है। CLSA ने आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ 4,417 रुपए प्रति शेयर का टारगेट रखा। मॉर्गन स्टेनली ने ओवरवेट कॉल देते हुए 4,407 रुपए का टारगेट सुझाया। नोमुरा और सिटी ने BUY कॉल के साथ 4,355 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया।

CLSA की राय

CLSA का मानना है कि M&M के SUVs, ट्रैक्टर और LCVs का मार्केट शेयर मजबूत रहेगा। नए लॉन्च से कंपनी को बाजार विस्तार में मदद मिलेगी। FY26-30 के दौरान कंपनी 15-40% रेवेन्यू CAGR हासिल करने का लक्ष्य रखती है। एक्सपोर्ट बढ़ाने पर ध्यान है, और ट्रैक्टर ग्रोथ FY25-30 में 7-9% CAGR के अनुमान के साथ है।

 ⁠

मॉर्गन स्टेनली का विश्लेषण

मॉर्गन स्टेनली के अनुसार SUVs और LCVs में कंपनी को 8x रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य है। फार्म बिजनेस में FY20-30 के दौरान 3x ग्रोथ का अनुमान है। GST कटौती से LCVs को फायदा होगा और UVs के टॉप-एंड वेरिएंट में 3% बढ़ोतरी हुई है। कंपनी 2030 तक 2 बिलियन डॉलर वैल्यू हासिल करना चाहती है।

नोमुरा का दृष्टिकोण

नोमुरा के अनुसार सभी बिजनेस FY26-30 में 15-40% ग्रोथ का लक्ष्य है। ऑटो बिजनेस में FY20-30 के बीच 8x रेवेन्यू ग्रोथ, फार्म बिजनेस में 3x ग्रोथ और लास्ट माइल मोबिलिटी में 6x ग्रोथ का लक्ष्य रखा गया है। FY20-27 में टेक महिंद्रा का 1.3x रेवेन्यू ग्रोथ भी अनुमानित है।

CITI का विश्लेषण

सिटी का मानना है कि कंपनी FY20-30 में SUV और LCV में 8x रेवेन्यू ग्रोथ हासिल करेगी। खेती के सामान में 3x ग्रोथ का लक्ष्य है। ट्रैक्टर इंडस्ट्री का CAGR FY25-30 में 7-9% अनुमानित है। SUV पर कंपनी का फोकस जारी है और 27 नवंबर को नए मॉडल लॉन्च का टीजर निवेशकों के लिए पॉजिटिव सरप्राइज है। इंटरनेशनल विस्तार, टेक निवेश और कृषि मशीनरी ग्रोथ कंपनी की प्राथमिकताएं हैं। कुल वैल्यू 48,000 करोड़ रुपए आंका गया है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।