(RVNL Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
RVNL Share Price: सोमवार, 26 मई 2025 को ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने उछाल के साथ शुरुआत की है। शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 0.56% चढ़कर 82,176.45 और एनएसई निफ्टी 0.60% बढ़कर 25,001.15 अंक पर पहुंच गया।
इस दौरान आज रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में भी जोरदार बढ़त देखने को मिला है। कंपनी के स्टॉक्स में 3.42% की तेजी दर्ज की गई और यह 412.30 रुपये पर ट्रेड करता नजर आया। ट्रेडिंग सेशन की शुरुआत में RVNL का शेयर 398.20 रुपये पर खुला और कुछ ही समय में दिन के उच्चतम स्तर 418.50 रुपये तक पहुंच गया, जबकि दिन का न्यूनतम स्तर 395.25 रुपये रहा।
RVNL के शेयर का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 647 रुपये और न्यूनतम 305 रुपये रहा है। मौजूदा तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 85,930 करोड़ रुपये पहुंच गया है। निवेशकों को ध्यान देना चाहिए कि इस समय कंपनी का P/E अनुपात 67.04 है और डिविडेंड यील्ड 0.51% है।
Antique Stock Broking की रिपोर्ट के मुताबिक, RVNL के शेयर पर ‘SELL’ रेटिंग बनी हुई है। ब्रोकरेज हाउस ने इसका टारगेट प्राइस 216 रुपये तय किया है, जो मौजूदा कीमत 412.30 रुपये से लगभग 47.21% नीचे है। यानी इसमें गिरावट की संभावना जताई गई है।
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर ने पिछले 1 साल में 10.92% की तेजी आई है। वहीं 3 साल में 1,265.96% की की अच्छी ग्रोथ दर्ज की है और अगर पिछले 5 सालों की बात करें तो इसमें 2,802% की जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है। इस हिसाब से देखा जाए तो RVNL ने लॉन्ग टर्म निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है, लेकिन मौजूदा मूल्यांकन और ब्रोकरेज की सलाह को ध्यान में रखते हुए निवेश का फैसला सावधानी से लेना जरूरी है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।