Share Market Updates 2 June: भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी आएगी या मंदी का सामना करना पड़ेगा?, क्या दे रहे ग्लोबल संकेत

Share Market Updates 2 June: भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी आएगी या मंदी का सामना करना पड़ेगा?, क्या दे रहे ग्लोबल संकेत

Share Market Updates 2 June: भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी आएगी या मंदी का सामना करना पड़ेगा?, क्या दे रहे ग्लोबल संकेत

(Share Market Updates 2 June, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: June 2, 2025 / 09:09 am IST
Published Date: June 2, 2025 9:09 am IST
HIGHLIGHTS
  • सेंसेक्स शुक्रवार को 182 अंक गिरकर 81,451.01 पर बंद हुआ।
  • जापान का निक्केई 225 आज 0.89% गिरा, चीन के बाजार बंद रहे।
  • भारत का राजकोषीय घाटा 2024-25 में 15.77 लाख करोड़ पर रहा।

Share Market Updates 2 June: आज सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सुस्त रहने की संभावना जताई जा रही है। सेंसेक्स और निफ्टी 50 बिना किसी बड़ी हलचल के सपाट खुल सकते हैं। इसकी वजह ग्लोबल मार्केट से मिले निराशाजनक संकेत हैं। एशियाई बाजारों में पहले से ही कमजोरी देखने को मिल रही है, जबकि अमेरिकी फ्यूचर्स में भी गिरावट है। हालांकि, मई का महीना अमेरिकी बाजारों के लिए सकारात्मक रहा, जहां एसएंडपी 500 और नैस्डैक ने नवंबर के बाद की सबसे बड़ी मासिक तेजी दिखाई।

पिछले सत्र का हाल: मामूली गिरावट के साथ बंद हुए बाजार

शुक्रवार को घरेलू बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 182 अंक या 0.22% गिरकर 81,451.01 पर और निफ्टी 50 करीब 82 अंक या 0.33% फिसलकर 24,750.70 पर बंद हुए थे। हालांकि पूरे मई महीने में निफ्टी 1.7% चढ़ा और लगातार तीसरे महीने बढ़त दर्ज की गई है।

आज बाजार को प्रभावित करने वाले ग्लोबल संकेत

एशियाई बाजारों में कमजोरी

सोमवार को अधिकांश एशियाई बाजार दबाव में नजर आ रहे। जापान का निक्केई 225 सूचकांक 0.89% और टॉपिक्स 0.65% गिर गया। कोरिया का कोस्पी थोड़ा ऊपर (0.16%) रहा जबकि कोसडैक लगभग सपाट रहा। हांगकांग के हेंग सेंग फ्यूचर्स भी कमजोर शुरुआत की ओर इशारा कर रहे थे। वहीं, चीन, मलेशिया और न्यूजीलैंड के बाजार छुट्टियों के कारण बंद थे।

 ⁠

गिफ्ट निफ्टी का रुझान

गिफ्ट निफ्टी लगभग 24,870 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद स्तर से सिर्फ 1 अंक नीचे है। जो यह दर्शाता है कि भारतीय बाजार आज सपाट शुरुआत कर सकते हैं।

अमेरिका और वैश्विक कारक

वॉल स्ट्रीट का मूड मिश्रित रहा

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार उतार-चढ़ाव के बाद लगभग सपाट बंद हुए। डॉऊ जोन्स 54 अंक चढ़ा जबकि एसएंडपी 500 और नैस्डैक में मामूली गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, मई में इन दोनों इंडेक्स ने जोरदार रैली दिखाई—एसएंडपी 6.2% और नैस्डैक 9.6% ऊपर रहा।

रूस-यूक्रेन टकराव

यूक्रेन के ड्रोन हमलों में रूस के भीतर 40 से ज्यादा विमानों को नुकसान पहुंचा। इसके जवाब में रूस ने यूक्रेन पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जो शांति वार्ता से कुछ घंटे पहले हुए।

ट्रंप का टैरिफ

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्टील पर आयात शुल्क 25% से बढ़ाकर 50% करने का ऐलान किया, जो 4 जून से लागू होगा। यह कदम जापानी कंपनी निप्पॉन स्टील और अमेरिकी यूएस स्टील की साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।

अमेरिका में महंगाई दर

अमेरिका में PCE प्राइस इंडेक्स अप्रैल में 0.1% बढ़ा, जबकि मार्च में यह स्थिर था। साल-दर-साल आधार पर महंगाई दर 2.1% रही, जो मार्च में 2.3% थी। कोर PCE (जिसमें खाद्य और ऊर्जा शामिल नहीं) भी अप्रैल में 0.1% ही बढ़ा।

घरेलू आर्थिक संकेत

GDP ग्रोथ में मामूली गिरावट

जनवरी-मार्च तिमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि दर घटकर 7.4% रह गई। इससे पूरे वित्त वर्ष 2024-25 की ग्रोथ गिरकर 6.5% पर आ गई, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 8.4% थी।

राजकोषीय घाटा थोड़ा अधिक

2024-25 में भारत का राजकोषीय घाटा 15.77 लाख करोड़ रुपये रहा, जो बजटीय अनुमान (15.70 लाख करोड़) से थोड़ा अधिक है। हालांकि यह पिछले वर्ष के 16.54 लाख करोड़ से कम है। सरकार का लक्ष्य GDP के अनुपात में इसे 4.8% पर रखना था, जिसे अगले वर्ष 4.4% तक लाने का प्लान है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।