Share Market Updates 30 May: ट्रंप के टैरिफ पर कोर्ट की रोक से बाजार में सकारात्मक रुझान, निवेशकों की उम्मीदें जगीं

Share Market Updates 30 May: ट्रंप के टैरिफ पर कोर्ट की रोक से बाजार में सकारात्मक रुझान, निवेशकों की उम्मीदें जगीं

Share Market Updates 30 May: ट्रंप के टैरिफ पर कोर्ट की रोक से बाजार में सकारात्मक रुझान, निवेशकों की उम्मीदें जगीं

(Share Market Updates 30 May, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: May 30, 2025 / 09:29 am IST
Published Date: May 30, 2025 9:29 am IST
HIGHLIGHTS
  • घरेलू बाजार आज लाल निशान में खुल सकता है।
  • एशियाई बाजारों में ट्रंप के टैरिफ पर कोर्ट के फैसले के बाद गिरावट।
  • अमेरिकी बाजारों में मजबूती, लेकिन GDP के आंकड़े उम्मीद से बेहतर।

Share Market Updates 30 May: शुक्रवार, 30 मई को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर हो सकती है। इसके पीछे प्रमुख कारण वैश्विक बाजार से मिल रहे मिले-जुले संकेत है। गुरुवार को जहां अमेरिकी बाजारों में तेजी देखी गई, वहीं एशियाई बाजारों में गिरावट का रूख रहा, जिससे भारतीय बाजारों पर दबाव आ सकता है।

गुरुवार को घरेलू बाजार में तेजी

गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार ने मजबूती दिखाई थी। सेंसेक्स 320.70 अंक चढ़कर 81,633.02 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 81.15 अंक बढ़कर 24,833.60 पर पहुंचा। यह तेजी चुनिंदा ब्लू-चिप शेयरों में फेग-एंड लिवाली के कारण देखने को मिली है।

ट्रंप को कोर्ट से झटका और एशियाई बाजारों में नरमी

अमेरिका की एक अदालत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ को अवैध करार देते हुए उस पर रोक लगा दी। इस फैसले के बाद एशियाई बाजारों में अनिश्चितता बढ़ गई। जापान का निक्केई 1.55% और टॉपिक्स 1% नीचे बंद हुआ। कोरिया के कोस्पी और कोस्डैक भी क्रमश: 0.4% और 0.44% टूटे। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने भी कमजोर शुरुआत का संकेत दिया है।

 ⁠

गिफ्ट निफ्टी का संकेत

गिफ्ट निफ्टी 24,940 के करीब कारोबार कर रहा है, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 2 अंक नीचे है। यह संकेत करता है कि भारतीय बाजार की शुरुआत सुस्त हो सकती है।

अमेरिकी बाजार और GDP आंकड़े

गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजारों ने मजबूती के साथ कारोबार बंद किया। डॉऊ जोन्स 117 अंक, S&P 500 करीब 24 अंक और नैस्डैक लगभग 75 अंक चढ़ा। वहीं, अमेरिकी अर्थव्यवस्था की पहली तिमाही में GDP में केवल 0.2% की गिरावट हुई, जो पूर्वानुमान से बेहतर है।

ब्याज दरों पर ट्रंप का दबाव

राष्ट्रपति ट्रंप ने फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल को व्हाइट हाउस बुलाकर कहा कि, ब्याज दरों में कटौती न करना एक बड़ी गलती है। फेड ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि उसकी नीति आगे आने वाले आर्थिक आंकड़ों पर निर्भर करेगी।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।