IPO News: IPO में दांव लगाने का आखिरी मौका, आज बंद हो रहे हैं इन 3 कंपनियों के दमदार ऑफर

IPO News: IPO में दांव लगाने का आखिरी मौका, आज बंद हो रहे हैं इन 3 कंपनियों के दमदार ऑफर

IPO News: IPO में दांव लगाने का आखिरी मौका, आज बंद हो रहे हैं इन 3 कंपनियों के दमदार ऑफर

(IPO News, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: May 30, 2025 / 08:59 am IST
Published Date: May 30, 2025 8:59 am IST
HIGHLIGHTS
  • आज तीन IPO का आखिरी दिन, निवेश करने का अंतिम अवसर।
  • Neptune Petrochemicals IPO ग्रे मार्केट में बिना प्रीमियम के ट्रेड कर रहा है।
  • तीनों IPO में से दो का GMP पॉजिटिव, जिससे संभावित लिस्टिंग गेन की उम्मीद बढ़ी।

IPO News: आज प्राइमरी मार्केट में इन तीन कंपनियों- Scoda Tubes, Neptune Petrochemicals और NR Vandana Tax Industries के आईपीओ पर दांव लगाने का अंतिम दिन है। इनमें से दो कंपनियों के IPO को बाजार से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड भी हो रहे हैं। अगर आप लिस्टिंग गेन या लॉन्ग टर्म रिटर्न की योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण अवसर हो सकता है।

Scoda Tubes IPO: निवेशकों की अच्छी दिलचस्पी

Scoda Tubes का IPO 28 मई को खुला था और आज 30 मई को बंद हो रहा है। यह एक मेनबोर्ड IPO है, जिसकी लिस्टिंग NSE और BSE दोनों पर प्रस्तावित है। कंपनी ने प्राइस बैंड 140 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है और लॉट साइज 100 शेयरों का है। शुरुआती दो दिनों में इस IPO को कुल 8.77 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है, जिसमें रिटेल कैटेगरी में 7.02 गुना और QIB कैटेगरी में 2.08 गुना बोलियां मिली हैं। ग्रे मार्केट में यह 22 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा है, जिससे मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद जताई जा रही है।

Neptune Petrochemicals IPO: ग्रे मार्केट में फीका रिस्पॉन्स

Neptune Petrochemicals एक SME सेगमेंट की कंपनी है, जिसका IPO भी 28 मई को खुला था और आज बंद हो रहा है। कंपनी ने 115 रुपये से 122 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है और 1000 शेयरों का लॉट साइज रखा है, जिसके लिए न्यूनतम निवेश 1.15 लाख रुपये करना होगा। अब तक इसे 1.75 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है, लेकिन खास बात ये है कि रिटेल कैटेगरी से अब तक कोई बोली नहीं आई है। ग्रे मार्केट में यह IPO फिलहाल 0 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

 ⁠

NR Vandana Tex Industries IPO: कम कीमत पर मजबूत प्रीमियम

NR Vandana Textile का IPO भी SME प्लेटफॉर्म के अंतर्गत आता है। यह 28 मई को खुला था और इसका प्राइस बैंड 45 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। 3000 शेयरों का लॉट साइज रखा गया है, यानी न्यूनतम निवेश 1.26 लाख रुपये का होगा। कंपनी कुल 27.89 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू ला रही है। ग्रे मार्केट में इसका प्रदर्शन अच्छा रहा है और यह 14 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। सब्सक्रिप्शन की बात करें तो इसे भी काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।