Share Market Today: फिर डूबे शेयर मार्केट में निवेशकों के पैसे, सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम, विदेशी बाजार का असर दिखा भारत में, जानिए क्या है वजह
विदेशी बाजारों में गिरावट का असर भारत पर, सेंसेक्स-निफ्टी की शुरुआत कमजोर, कई लार्जकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भारी नुकसान।
Share Market Today / Image Source : AI Generated
- एशियाई और अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट का असर भारत पर।
- सेंसेक्स और निफ्टी रेड जोन में खुले, लार्जकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भारी नुकसान।
- निवेशकों में बेचैनी, वैश्विक आर्थिक चिंताओं के कारण बाजार कमजोर।
Share Market Today सोमवार को शेयर बाजार में नए हफ्ते की शुरुआत भले ही हुई हो, लेकिन विदेशी शेयर बाजारों में मचे कोहराम (Stock Market Crash) का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। जापान के Nikkei Index से लेकर साउथ कोरिया के Kospi तक एशियाई बाजारों में भारी गिरावट देखी जा रही है और सभी प्रमुख इंडेक्स तेज गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। इस वैश्विक कमजोरी का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही रेड जोन में खुले। लार्जकैप सेगमेंट में शामिल 30 में से 28 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जिससे बाजार की कमजोर शुरुआत साफ झलकी।
भारत में सेंसेक्स-निफ्टी पर दिखा असर
Share Market Today विदेशी बाजारों में जारी गिरावट के चलते सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अपने पिछले बंद 85,267 के मुकाबले फिसलकर 84,891.75 पर खुला। निफ्टी का हाल भी सेंसेक्स जैसा ही रहा। शुक्रवार को यह इंडेक्स 26,046.95 पर बंद हुआ था, लेकिन नए हफ्ते की शुरुआत में ही गिरावट के साथ 25,930.05 पर ओपन हुआ।
इन शेयरों में दर्ज की गई सबसे ज्यादा गिरावट
Share Market Today शुरुआती कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों की बात करें, तो लार्जकैप कैटेगरी में M&M Share (1.60%), Bharti Airtel Share (1.10%) और Trent Share (1.05%) नुकसान में रहे। वहीं मिडकैप सेगमेंट में NIACL Share (2.40%), Endurance Share (2.35%) और Aegis Vopak Share (2%) में कमजोरी देखने को मिली। स्मॉलकैप शेयरों में SHK Share (7%), Kotic Share (5%), VLS Finance Share (4.80%) और Rama Steel Share (4.70%) सबसे ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए।
US Stock Markets में भी दिखा असर
Share Market Today एशियाई बाजारों के साथ-साथ अमेरिकी शेयर बाजार (US Stock Markets) में भी कमजोरी देखने को मिली। जहां पिछले कारोबारी दिन डाउ फ्यूचर्स 115 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए थे, वहीं Dow Jones 245 अंकों की गिरावट के साथ 48,479.04 के स्तर पर क्लोज हुआ। इसके अलावा S&P Index भी 1.06 फीसदी यानी 73.11 अंक टूटकर 6,848.89 पर बंद हुआ।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Durg Suicide News: घर के अंदर इस हालत में मिली 10वीं कक्षा की छात्रा, देखकर परिजनों को भी नहीं हुआ यकीन
- Mohammed Moquim Suspended: मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ मुंह खोलना कांग्रेस नेता को पड़ा भारी, पार्टी बोली- अब आपकी जरूरत ही नहीं, सोनिया गांधी को लिखा था लेटर
- Delhi AQI Today Live News: बेहद खराब हुई दिल्ली की हवा, एक्यूआई लेवल ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, जानिए आज का क्या है अपडेट

Facebook



