Stock Market Holiday Today: आज शेयर बाजार खुला या नहीं? क्या निवेशक कर पाएंगे ट्रेडिंग?

Stock Market Holiday Today: महाराष्ट्र सरकार ने चुनाव प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित (Stock Market Holiday Today) किया है। यह अवकाश 29 महानगरपालिकाओं के उन क्षेत्रों में लागू रहेगा, जहां मतदान होना है, ताकि मतदाता आसानी से अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।

  •  
  • Publish Date - January 15, 2026 / 09:17 AM IST,
    Updated On - January 15, 2026 / 09:18 AM IST

(Stock Market Holiday Today/ Image Credit: IBC24 News)

HIGHLIGHTS
  • 15 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार पूरी तरह बंद
  • नगर निगम चुनावों के चलते ट्रेडिंग कैलेंडर में बदलाव
  • सभी सेगमेंट में ट्रेडिंग स्थगित

मुंबई: भारतीय Stock Market आज यानी 15 जनवरी को कारोबार के लिए पूरी तरह बंद रहेंगे। महाराष्ट्र में हो रहे नगर निगम चुनावों को ध्यान में रखते हुए बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) ने अपने ट्रेडिंग कैलेंडर में बदलाव किया है। पहले इस दिन को केवल निपटान अवकाश के रूप में चिह्नित किया गया था, लेकिन अब इसे पूर्ण कारोबारी अवकाश घोषित (Stock Market Holiday Today) कर दिया गया है।

किन-किन सेगमेंट में नहीं होगा कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने स्पष्ट किया है कि 15 जनवरी को इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव, कमोडिटी डेरिवेटिव और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट्स (EGR) समेत सभी प्रमुख सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। इसके अलावा करेंसी डेरिवेटिव्स, सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB), ट्राई पार्टी रेपो और NDS-RST सेगमेंट भी बंद रहेंगे। निवेशकों के लिए आज का दिन पूरी तरह ट्रेडिंग फ्री रहेगा।

डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपायरी में बदलाव

एक्सचेंज ने यह भी जानकारी दी है कि जिन इक्विटी डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी 15 जनवरी को होनी थी, वे अब 14 जनवरी को ही एक्सपायर हो चुके हैं। यानी निवेशकों को एक्सपायरी से जुड़ा सारा निपटान एक दिन पहले ही करना पड़ा। यह बदलाव केवल चुनावी कारणों से किए गए अवकाश को देखते हुए लागू किया गया है।

NSE ने भी जारी किया सर्कुलर

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने भी 15 जनवरी को लेकर नया सर्कुलर जारी किया है। इसमें कैपिटल मार्केट, फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस, कॉरपोरेट बॉन्ड्स, म्यूचुअल फंड्स, करेंसी और कमोडिटी डेरिवेटिव्स समेत सभी सेगमेंट के लिए ट्रेडिंग हॉलिडे घोषित किया गया है। इससे पहले जारी उस परिपत्र को वापस ले लिया गया है, जिसमें निपटान प्रतिबंधों के बावजूद Stock Market खुले रहने की बात कही गई थी।

इन शहरों में हो रहे हैं नगर निगम चुनाव

महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, पुणे, पिंपरी-चिंचवड, नागपुर, नासिक, अमरावती, अकोला, कोल्हापुर, सोलापुर, नांदेड़, लातूर, जलगांव, धुले, परभणी, जालना, चंद्रपुर सहित कुल 29 महानगरपालिकाओं में आज मतदान हो रहा है। इसी कारण राज्य सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है, जिसका असर Stock Market की ट्रेडिंग पर भी पड़ा है।

जनवरी में और कब-कब है शेयर बाजारों की छुट्टी

  • 17 जनवरी: शनिवार
  • 18 जनवरी: रविवार
  • 24 जनवरी: शनिवार
  • 25 जनवरी: रविवार
  • 26 जनवरी: गणतंत्र दिवस
  • 31 जनवरी: रविवार

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:

15 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार क्यों बंद है?

महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों के कारण सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है, इसी वजह से बीएसई और एनएसई में ट्रेडिंग बंद है।

क्या आज सभी सेगमेंट में कारोबार बंद रहेगा?

हां, इक्विटी, डेरिवेटिव्स, कमोडिटी, करेंसी, इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट्स समेत सभी सेगमेंट में कारोबार नहीं होगा।

डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपायरी कब हुई?

15 जनवरी को एक्सपायर होने वाले इक्विटी डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट 14 जनवरी को ही एक्सपायर कर दिए गए हैं।

क्या सिर्फ बीएसई बंद है या एनएसई भी?

बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंजों में आज पूर्ण कारोबारी अवकाश है।