Stock Market Today 20 October: गिफ्ट निफ्टी में दिखी रौनक, भारतीय शेयर बाजार में दिख सकती है तेजी की चाल

दिवाली से दिवाली तक डिफेंस सेक्टर ने सबसे जोरदार प्रदर्शन किया, करीब 30% रिटर्न दिए। कैपिटल मार्केट, फाइनेंशियल और ऑटो शेयरों ने भी बढ़िया कमाई कराई। बैंक निफ्टी ने डबल डिजिट रिटर्न दिए, जबकि सेंसेक्स और निफ्टी करीब 6% चढ़ गए।

Stock Market Today 20 October: गिफ्ट निफ्टी में दिखी रौनक, भारतीय शेयर बाजार में दिख सकती है तेजी की चाल

(Stock Market Today 20 October, Image Credit: ANI News)

Modified Date: October 20, 2025 / 09:28 am IST
Published Date: October 20, 2025 9:15 am IST
HIGHLIGHTS
  • गिफ्ट निफ्टी में 200 अंकों की तेजी, मजबूत ओपनिंग की संभावना
  • रिलायंस, HDFC बैंक और ICICI बैंक के नतीजों ने जोश भरा
  • निफ्टी ने 52-सप्ताह का हाई छूते हुए 25,709 पर किया क्लोज

नई दिल्ली: Stock Market Today 20 October: आज सोमवार, 20 अक्टूबर 2025 को भारतीय शेयर बाजार जोरदार शुरुआत कर सकता है। गिफ्ट निफ्टी में करीब 200 अंकों की उछाल के संकेत मिल रहे हैं। जिससे निवेशकों का मनोबल ऊंचा है। रिलायंस, HDFC बैंक और ICICI बैंक जैसे दिग्गज कंपनियों के शानदार नतीजों ने बाजार में नई ऊर्जा भर दी है।

FIIs भी खरीदारी के मूड में, शॉर्ट कवरिंग ने बढ़ाया जोश

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश और वायदा दोनों सेगमेंट में खरीदी की है, जिससे बाजार को मजबूती का समर्थन मिला। साथ ही, 16,000 से अधिक शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट कवर हुए, जो इस तेजी को और ज्यादा मजबूत बना रहे हैं।

अमेरिकी बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेत

शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में आधा प्रतिशत तक की मजबूती देखने को मिली, जिससे वैश्विक संकेत भी पॉजिटिव रहे। इसका प्रभाव भारतीय बाजार की शुरुआत पर भी देखने को मिल सकता है।

 ⁠

एलकेपी सिक्योरिटीज का नजरिया

एलकेपी सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट्स का मानना है कि निफ्टी में आगे और तेजी की संभावना है। उन्होंने सलाह दी है कि हर गिरावट पर खरीदारी करना निवेशकों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। टेक्निकल स्तरों की बात करें तो सपोर्ट लेवल 25,500 और रेजिस्टेंस जोन 25,850 से 26,000 की बीच रह सकता है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज का विश्लेषण

जियोजित फाइनेंशियल के चीफ एनालिस्ट ने कहा कि गुरुवार की तेज रफ्तार के बाद कुछ कूलिंग की जरूरत हो सकती है। उनका मानना है कि दिन में 25,400 तक गिरावट आ सकती है। अगर बाजार 25,520 के ऊपर टिकता है, तो यह 25,670 के स्तर तक भी जा सकता है। हालांकि, इस तेजी की स्थिरता पर संशय बना हुआ है।

दिवाली से दिवाली तक किन सेक्टर्स ने दिखाया दम

पिछले एक साल में कुछ सेक्टर्स ने शानदार प्रदर्शन किया।

  • डिफेंस सेक्टर: लगभग 30% रिटर्न, सबसे तेज थीम।
  • कैपिटल मार्केट, फाइनेंशियल और ऑटो: जबरदस्त भागीदारी।
  • बैंक निफ्टी: डबल डिजिट रिटर्न।
  • हालांकि, सेंसेक्स और निफ्टी ने केवल 6% की बढ़त दर्ज की है।

अंतर्राष्ट्रीय संकेत

सोमवार को जापानी येन में कमजोरी देखने को मिली, क्योंकि साने ताकाइची के जापान के अगले प्रधानमंत्री बनने की संभावना प्रबल हो गई। उनका झुकाव राजकोषीय और मौद्रिक प्रोत्साहन की ओर है, जिससे येन पर दबाव देखने को मिला। साथ ही, अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव में थोड़ी नरमी आई है, जिससे वैश्विक जोखिम उठाने की भावना बेहतर हुई है।

तेल कीमतों पर दबाव, व्यापार तनाव का असर

अमेरिका-चीन व्यापार तनाव और वैश्विक मांग की चिंता के कारण सोमवार को तेल की कीमतों में गिरावट आई:

  • ब्रेंट क्रूड: 0.4% गिरकर 61.05 डॉलर
  • WTI क्रूड: 0.4% गिरकर 57.33 डॉलर

यह लगातार तीसरा सप्ताह है जब तेल कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। इसके पीछे ऊर्जा की अधिकता और मांग में सुस्ती की आशंका प्रमुख कारण हैं।

पिछले हफ्ते बाजार का प्रदर्शन

18 अक्टूबर को निफ्टी 50 ने लगातार तीसरे सप्ताह मजबूती दिखाई और 124 अंकों की तेजी के साथ 25,709 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान इसने 52-सप्ताह का नया उच्चतम स्तर 25,781 भी छुआ। पूरे सप्ताह सेंसेक्स और निफ्टी ने करीब 2% की बढ़त दर्ज की।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।