Stock Market Today 23 Sept.: गिफ्ट निफ्टी ने पकड़ी फ्लैट चाल, बाजार के खुलते ही दिख सकती है सुस्त शुरुआत की झलक
निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन मार्केट में पॉजिटिव माहौल नजर आ रहा है। हालांकि विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में बिकवारी की है, लेकिन वायदा कारोबार में थोड़ी कवरिंग देखने को मिली है। गिफ्टी निफ्टी फिलहाल फ्लैट ट्रेंड कर रहा है।
(Stock Market Today 23 Sept., Image Credit: ANI News)
- निफ्टी एक्सपायरी पर हल्का पॉजिटिव माहौल।
- ग्लोबल मार्केट्स से मिले मजबूत संकेत।
- GST कटौती से ऑटो बिक्री में उछाल।
नई दिल्ली: Stock Market Today 23 Sept.: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर बाजार को मिले-जुले लेकिन सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। FIIs ने कैश में बिकवाली की, लेकिन फ्यूचर्स में थोड़ी कवरिंग नजर आई। गिफ्ट निफ्टी फ्लैट है, जबकि एशियाई बाजारों में मजबूती दिखी। अमेरिकी शेयर बाजारों में निचले स्तरों से रिकवरी हुई और नैस्डैक व S&P रिकॉर्ड ऊंचाई पर क्लोजिंग की।
ग्लोबल मार्केट से मिला भरोसा
एशियाई बाजारों ने मजबूती के साथ शुरुआत की है। वहीं, अमेरिकी शेयर बाजारों में कल निचले स्तरों से शानदार रिकवरी देखने को मिली। नैस्डैक और S&P 500 इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए, जिससे ग्लोबल सेंटीमेंट मजबूत हुआ है।
जीएसटी कटौती का असर, नवरात्रि पर गाड़ियों की जबरदस्त बिक्री
जीएसटी में कटौती का सीधा प्रभाव ऑटो सेक्टर पर दिखा है। नवरात्रि के पहले दिन ग्राहकों में गाड़ियों की जबरदस्त खरीदारी देखी गई, जिससे बाजार में उत्साह का माहौल बना है।
दिवाली पर 21 अक्टूबर को होगी ट्रेडिंग मुहूर्त
इस साल दिवाली पर एनएसई और बीएसई पर 21 अक्टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा। यह सेशन दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक चलेगा। निवेशकों के लिए यह शुभ अवसर माना जाता है।
जियो ब्लैकरॉक फ्लैक्सी कैप फंड का NFO लॉन्च
आज से रिलायंस और ब्लैकरॉक की जाइंट वेंचर ‘जियो ब्लैकरॉक’ का फ्लैक्सी कैप न्यू फंड ऑफर (NFO) खुल रहा है। यह फंड लार्ज कैप, मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों में निवेश करेगा। निवेशक 7 अक्टूबर तक इसमें आवेदन कर सकते हैं।
आज IPO मार्केट में धमाल, खुलेंगे 4 इश्यू
प्राइमरी मार्केट में आज बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। आनंद राठी शेयर्स, शेषासाई टेक्नोलॉजीज, सोलर वर्ल्ड एनर्जी और कारो इंस्टिट्यूट ये चारों कंपनियां आज अपना IPO लॉन्च कर रही हैं। इनमें से आनंद राठी का लक्ष्य 745 करोड़ रुपये जुटाने का है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें:
- GST Rate Cut: सस्ते हुए TV और AC! सरकार की नई GST नीति से बचेंगे हजारों रुपये, जानिए कैसे?
- PM Kisan 21st Installment 2025: किसानों के जल्द मिल सकते हैं 2 हजार रुपये! पीएम किसान निधि की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए बड़ी अपडेट
- Amazon & Flipkart Sale 2025: Amazon और Flipkart पर धमाकेदार सेल शुरू, इन स्मार्टफोन्स की कीमतें हुईं बेहद कम, जानें कौन-कौन से मॉडल्स पर हैं भारी डिस्काउंट

Facebook



