Stock Market Today 23 Sept.: गिफ्ट निफ्टी ने पकड़ी फ्लैट चाल, बाजार के खुलते ही दिख सकती है सुस्त शुरुआत की झलक

निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन मार्केट में पॉजिटिव माहौल नजर आ रहा है। हालांकि विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में बिकवारी की है, लेकिन वायदा कारोबार में थोड़ी कवरिंग देखने को मिली है। गिफ्टी निफ्टी फिलहाल फ्लैट ट्रेंड कर रहा है।

Stock Market Today 23 Sept.: गिफ्ट निफ्टी ने पकड़ी फ्लैट चाल, बाजार के खुलते ही दिख सकती है सुस्त शुरुआत की झलक

(Stock Market Today 23 Sept., Image Credit: ANI News)

Modified Date: September 23, 2025 / 09:00 am IST
Published Date: September 23, 2025 8:55 am IST
HIGHLIGHTS
  • निफ्टी एक्सपायरी पर हल्का पॉजिटिव माहौल।
  • ग्लोबल मार्केट्स से मिले मजबूत संकेत।
  • GST कटौती से ऑटो बिक्री में उछाल।

नई दिल्ली: Stock Market Today 23 Sept.: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर बाजार को मिले-जुले लेकिन सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। FIIs ने कैश में बिकवाली की, लेकिन फ्यूचर्स में थोड़ी कवरिंग नजर आई। गिफ्ट निफ्टी फ्लैट है, जबकि एशियाई बाजारों में मजबूती दिखी। अमेरिकी शेयर बाजारों में निचले स्तरों से रिकवरी हुई और नैस्डैक व S&P रिकॉर्ड ऊंचाई पर क्लोजिंग की।

ग्लोबल मार्केट से मिला भरोसा

एशियाई बाजारों ने मजबूती के साथ शुरुआत की है। वहीं, अमेरिकी शेयर बाजारों में कल निचले स्तरों से शानदार रिकवरी देखने को मिली। नैस्डैक और S&P 500 इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए, जिससे ग्लोबल सेंटीमेंट मजबूत हुआ है।

जीएसटी कटौती का असर, नवरात्रि पर गाड़ियों की जबरदस्त बिक्री

जीएसटी में कटौती का सीधा प्रभाव ऑटो सेक्टर पर दिखा है। नवरात्रि के पहले दिन ग्राहकों में गाड़ियों की जबरदस्त खरीदारी देखी गई, जिससे बाजार में उत्साह का माहौल बना है।

 ⁠

दिवाली पर 21 अक्टूबर को होगी ट्रेडिंग मुहूर्त

इस साल दिवाली पर एनएसई और बीएसई पर 21 अक्टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा। यह सेशन दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक चलेगा। निवेशकों के लिए यह शुभ अवसर माना जाता है।

जियो ब्लैकरॉक फ्लैक्सी कैप फंड का NFO लॉन्च

आज से रिलायंस और ब्लैकरॉक की जाइंट वेंचर ‘जियो ब्लैकरॉक’ का फ्लैक्सी कैप न्यू फंड ऑफर (NFO) खुल रहा है। यह फंड लार्ज कैप, मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों में निवेश करेगा। निवेशक 7 अक्टूबर तक इसमें आवेदन कर सकते हैं।

आज IPO मार्केट में धमाल, खुलेंगे 4 इश्यू

प्राइमरी मार्केट में आज बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। आनंद राठी शेयर्स, शेषासाई टेक्नोलॉजीज, सोलर वर्ल्ड एनर्जी और कारो इंस्टिट्यूट ये चारों कंपनियां आज अपना IPO लॉन्च कर रही हैं। इनमें से आनंद राठी का लक्ष्य 745 करोड़ रुपये जुटाने का है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।