Stock Market Today 31 October: लाल निशान से बाहर आएगा बाजार? क्या आज थमेगी गिरावट या फिर होगी मंदी की शुरुआत?

गिफ्ट निफ्टी 26,057 से स्तर पर कारोबार कर रहा था, जे निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से करीब 25 अंक ऊपर है। जो यह संकेत देता है कि भारतीय शेयर बाजार में आज थोड़ी पॉजिटिव शुरुआत कर सकता है, निवेशकों में शुरुआती उत्साह देखने को मिल सकता है।

Stock Market Today 31 October: लाल निशान से बाहर आएगा बाजार? क्या आज थमेगी गिरावट या फिर होगी मंदी की शुरुआत?

(Stock Market Today 31 October/Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: October 31, 2025 / 08:35 am IST
Published Date: October 31, 2025 8:35 am IST
HIGHLIGHTS
  • सेंसेक्स 592 अंक और निफ्टी 176 अंक टूटे
  • एशियाई बाजारों में तेजी, अमेरिकी बाजार लाल निशान पर
  • गिफ्ट निफ्टी 26,057 के स्तर पर, 25 अंकों का प्रीमियम

नई दिल्ली: Stock Market Today 31 October: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले रुझान के बीच भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी-50 शुक्रवार को सतर्कता के साथ खुलने की संभावना है। एशियाई बाजारों में हल्की उछाल देखने को मिली है, जबकि अमेरिकी बाजारों में गिरावट रही। गुरुवार को भारतीय मार्केट कमजोर बंद हुआ। जिसमें सेंसेक्स 592 अंक गिरकर 84,404 पर और निफ्टी 176 अंक फिसलकर 25,877 के स्तर पर आ गया।

एशियाई बाजार में तेजी, अमेरिका में गिरावट

एशियाई बाजारों में आज पॉजिटिव माहौल देखने को मिला। जापान का निक्केई 225 1.7% की तेजी के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स में 0.79% की तेजी दर्ज की गई। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.20% और कोस्डैक में 0.47% की बढ़ोतरी रही। हालांकि, हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स हल्की नरमी के साथ खुलने के संकेत दे रहे हैं।

गिफ्ट निफ्टी का रुख पॉजिटिव

गिफ्ट निफ्टी 26,057 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से करीबह 25 अंक ऊंचा है। यह भारतीय शेयर बाजारों के लिए हल्की सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है। निवेशक अब घरेलू और अंतरराष्ट्रीय संकेतों पर बारीकी से नजर बनाए रखेंगे।

 ⁠

वॉल स्ट्रीट में कमजोरी

अमेरिकी बाजार गुरुवार को गिरावट में रहे। डॉउ जोन्स 0.23% फिसलकर 47,522 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 में 0.99% और नैस्डैक कंपोजिट में 1.57% की गिरावट दर्ज की गई। टेक दिग्गजों के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई। मेटा 11.3%, माइक्रोसॉफ्ट 2.9%, एनवीडिया 2.04% और एएमडी 3.59% गिर गए। वहीं, अल्फाबेट के शेयरों में 2.5% की तेजी दर्ज हुई।

सोना, डॉलर और क्रूड ऑयल का हाल

सोने की कीमतें लगातार तीसरे महीने तेजी की राह पर हैं। हाजिर सोना 0.3% बढ़कर 4,034 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, डॉलर इंडेक्स 99.47 पर स्थिर रहा और यूरो व पाउंड में थोड़ी मजबूती देखी गई। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी है। ब्रेंट क्रूड 0.40% टूटकर 64.74 डॉलर प्रति बैरल, जबकि WTI क्रूड 0.43% गिरकर 60.31 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।