Stock Market Today: बाजार को मिली पॉजिटिव ओपनिंग के संकेत, गिफ्ट निफ्टी और वॉल स्ट्रीट में उछाल

Stock Market Today: बाजार को मिली पॉजिटिव ओपनिंग के संकेत, गिफ्ट निफ्टी और वॉल स्ट्रीट में उछाल

Stock Market Today: बाजार को मिली पॉजिटिव ओपनिंग के संकेत, गिफ्ट निफ्टी और वॉल स्ट्रीट में उछाल

(Stock Market Today, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: August 29, 2025 / 09:00 am IST
Published Date: August 29, 2025 9:00 am IST
HIGHLIGHTS
  • S&P 500 और डॉव जोन्स रिकॉर्ड हाई पर बंद।
  • गिफ्ट निफ्टी में तेजी, बाजार मजबूत खुलने के संकेत।
  • FII ने बिकवाली की, DII ने खरीदी बढ़ाई।

नई दिल्ली: Stock Market Today: एनवीडिया की तिमाही नतीजे निवेशकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई, लेकिन कंपनी की रिपोर्ट से यह स्पष्ट हुआ कि ऑर्टिफिशियल इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाले खर्च में तेजी कायम है। इसकी वजह से गुरुवार को एसएंडपी 500 और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर बंद हुए।

अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी

गुरुवार को एसएंडपी 500 ने 0.32% की तेजी के साथ 6,501.86 के स्तर पर बंद हुआ, जो लगातार दूसरा रिकॉर्ड उच्च स्तर है। वहीं, नैस्डैक 0.53% चढ़कर 21,705.16 पर पहुंच गया। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज भी 0.16% की बढ़त के साथ 45,636.90 पर बंद हुआ, जो 22 अगस्त के अपने पिछले रिकॉर्ड ऊंचाई को भी पार कर गया।

भारतीय बाजार की मजबूत ओपनिंग के संकेत

आज शुक्रवार, 29 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक शुरुआत करने की संभावना जताई जा रही है। गिफ्ट निफ्टी सुबह के कारोबार में 24,673.50 के आसपास कारोबार कर रहा था, जो बाजार में अच्छी ओपनिंग के संकेत दे रहा है।

 ⁠

हालांकि, 28 अगस्त को बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। इसकी मुख्य वजह भारत पर 50 फीसदी अमेरिकी टैरिफ लागू होने की खबर थी, जिसने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया और इंडेक्स लगातार दूसरे दिन कमजोरी के साथ बंद हुए।

FII की बिकवाली जारी, DII ने किया समर्थन

गुरुवार 28 अगस्त को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने चौथे दिन भी बिकवाली का सिलसिला जारी रहा और कुल 3,856 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। इसके विपरीत, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने बाजार को सपोर्ट देते हुए 6,920 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीद डाली।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।