Stock Market Updates 6 June: गिफ्ट निफ्टी की ढीली चाल, आज बाजार में ठंडी शुरुआत के आसार!
Stock Market Updates 6 June: गिफ्ट निफ्टी की ढीली चाल, आज बाजार में ठंडी शुरुआत के आसार!
(Stock Market Updates 6 June, Image Credit: IBC24 News Customize)
- गिफ्ट निफ्टी फ्लैट, लेकिन एशियाई बाजारों में मजबूती।
- RBI मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान आज सुबह 10 बजे, रेपो रेट में कटौती की उम्मीद।
- बैंकिंग, ऑटो और रियल्टी सेक्टर आज के फोकस में रहेंगे।
Stock Market Updates 6 June: आज शेयर बाजार की शुरुआत थोड़ी धीमी रह सकती है क्योंकि ग्लोबल और घरेलू शेयर बाजार में मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी सुबह के कारोबार में लगभग फ्लैट यानी बिना किसी खास उतार-चढ़ाव के दिख रहे है। एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है, लेकिन कल अमेरिकी बाजारों में करीब 1% की गिरावट रही थी। वहीं, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने लगातार तीसरे दिन कैश और फ्यूचर्स दोनों सेगमेंट में बिकवाली की है। खास बात ये रही कि शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है।
- Rama Steel Share Price: 5 साल में किया कमाल, अब सोलर में लगाएगी बड़ा दांव… निवेशकों के लिए नया मौका?
RBI की पॉलिसी पर आज सबकी नजर
आज भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान सुबह 10 बजे होगा। बाजार को उम्मीद है कि RBI रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो कर्ज सस्ता हो सकता है, जिससे बैंकिंग, ऑटो और रियल्टी शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। लगातार यह तीसरी बार होगा जब रेपो रेट में कटौती की संभावना जताई जा रही है।
बजाज फिनसर्व में बड़ी ब्लॉक डील की तैयारी
बजाज फिनसर्व के शेयरों में आज हलचल रहने का अनुमान है क्योंकि कंपनी में एक बड़ी ब्लॉक डील होने वाली है। करीब 5,800 करोड़ रुपये की डील की संभावना है, जिसमें शेयर 3% डिस्काउंट पर 1880 रुपये के फ्लोर प्राइस पर बेचे जाएंगे। इस डील के जरिए प्रमोटर ग्रुप अपनी लगभग 2% हिस्सेदारी बेच रहा है।
FIIs की बिकवाली ने चिंता बढ़ाई
विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली जारी है। उन्होंने कैश और डेरिवेटिव दोनों बाजारों में भारी शॉर्ट पोजीशन ली है। इससे बाजार में थोड़ी कमजोरी बनी हुई है। निवेशकों को यह देखना होगा कि RBI की पॉलिसी इन संकेतों को कैसे संतुलित करती है।
इन सेक्टर्स पर रहेंगी नजर
आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट सेक्टर्स पर खास फोकस रहेगा। RBI की संभावित रेट कट से इन सेक्टर्स को फायदा हो सकता है। अगर बाजार को रेट कट की उम्मीद के मुताबिक राहत मिलती है, तो निवेशकों की धारणा में सुधार देखने को मिल सकता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



