Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी ने बजाई अच्छी शुरूआत की बिगुल! क्या आज बंपर कमाई का मौका?

Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी ने बजाई अच्छी शुरूआत की बिगुल! क्या आज बंपर कमाई का मौका?

Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी ने बजाई अच्छी शुरूआत की बिगुल! क्या आज बंपर कमाई का मौका?

(Stock Market Today, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: July 22, 2025 / 08:44 am IST
Published Date: July 22, 2025 8:34 am IST
HIGHLIGHTS
  • गिफ्ट निफ्टी में 60 अंकों की तेजी
  • एशिया और डाओ फ्यूचर्स मजबूत
  • निफ्टी का सपोर्ट 24,900, रेजिस्टेंस 25,260

Stock Market Today: आज मंगलवार, 22 जुलाई के कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआत अच्छे संकेतों के साथ हो सकती है। गिफ्ट निफ्टी में करीब 60 अंकों की बढ़त देखने को मिली है, जो बाजार के लिए पॉजिटिव माहौल का संकेत दे रही है। इसके साथ ही एशियाई बाजारों और डाओ फ्यूचर्स में भी तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि, सोमवार को अमेरिकी बाजार का रूख मिले-जुले रहे, लेकिन एसएंडपी 500 इंडेक्स एक नई ऊंचाई पर बंद हुआ, जिससे ग्लोबल सेंटिमेंट को सपोर्ट मिला।

Jane Street को फिर से ट्रेडिंग की इजाजत

इस दौरान एक बड़े घटनाक्रम में अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म Jane Street को भारतीय वायदा बाजार में फिर से ट्रेडिंग की इजाजत मिल गई है। SEBI ने 4,840 करोड़ रुपये की बकाया राशि चुकाने के बाद कंपनी को हरी झंडी दे दी है, लेकिन यह चेतावनी भी दी गई है कि भविष्य में किसी तरह की गड़बड़ी को गंभीरता से लिया जाएगा। स्टॉक एक्सचेंज को Jane Street की गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के निर्देश भी दिए हैं।

तकनीकी विश्लेषक ने क्या कहा?

तकनीकी विश्लेषण की बात करें तो एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक रूपक डे के अनुसार, निफ्टी को डेली टाइम फ्रेम पर 50 ईएमए के पास सहारा मिला है, जिससे इंट्राडे रिकवरी संभव हुई। हालांकि, आरएसआई पर मंदी का क्रॉसओवर नजर आ रहा है, जो कमजोरी का संकेत देता है। उन्होंने कहा कि निफ्टी के लिए 24,900 एक अहम सपोर्ट लेवल रहेगा और इसके नीचे फिसलने पर बिकवाली में तेजी आ सकती है। वहीं, ऊपर की ओर 25,200 से 25,260 के बीच रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है।

 ⁠

इन कंपनियों के जून तिमाही नतीजे आएंगे

आज के सत्र के दौरान कई बड़ी कंपनियों के जून तिमाही (Q1) नतीजे आने वाले हैं, जिनमें IRFC, Colgate Palmolive, Dixon Technologies, Paytm, M&M Financial Services, CreditAccess Gramin और Zee Entertainment जैसी कई प्रमुख कंपनियां शामिल हैं। इन नतीजों से सेक्टोरल और स्टॉक-विशिष्ट मूवमेंट देखने को भी मिल सकता है।

कल कैसी थी बाजार की चाल

वहीं, सोमवार 21 जुलाई को भारतीय बाजारों में मजबूती देखने को मिली थी। सेंसेक्स 442 अंकों की उछाल के साथ 82,200 पर और निफ्टी 122 अंकों की छलांग लगाकर 25,090 पर बंद हुआ था। आज भी करीब 1,800 से अधिक शेयरों में तेजी की संभावना जताई जा रही है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।