Stocks to Watch: कमाई का मौका या रिस्क का खेल? टाटा के दो स्टॉक्स और ये शेयर आज देंगे सरप्राइज!

Stocks to Watch: कमाई का मौका या रिस्क का खेल? टाटा के दो स्टॉक्स और ये शेयर आज देंगे सरप्राइज!

Stocks to Watch: कमाई का मौका या रिस्क का खेल? टाटा के दो स्टॉक्स और ये शेयर आज देंगे सरप्राइज!

(Stocks to Watch, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: July 9, 2025 / 10:05 am IST
Published Date: July 9, 2025 10:05 am IST
HIGHLIGHTS
  • ग्लोबल संकेत कमजोर, निफ्टी एक्सपायरी से पहले दबाव संभव।
  • Tata Motors और Union Bank ने जारी किया Q1 प्रोविजनल अपडेट।
  • JSW Steel का उत्पादन 14% बढ़ा, जबकि टाटा स्टील में गिरावट।

Stocks to Watch: आज निफ्टी की साप्ताहिक एक्सपायरी से एक दिन पहले ग्लोबल मार्केट्स से हल्की कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। बीते कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 270.01 अंक यानी 0.32% बढ़कर 83,712.51 पर और निफ्टी 61.20 अंक यानी 0.24% की तेजी के साथ 25,522.50 पर बंद हुआ था।

आज इन शेयरों में रहेगी हलचल

आज एक नई लिस्टिंग के साथ-साथ कुछ कंपनियों की कॉरपोरेट गतिविधियों के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

इन कंपनियों के आज आएंगे नतीजे

बोधट्री कंसल्टिंग, बर्नपुर सीमेंट, जीएसीएम टेक्नोलॉजीज, गुजरात होटल्स, सुप्रीम इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया के आज तिमाही कारोबारी नतीजे आएंगे।

 ⁠

Q1 प्रोविजनल अपडेट

Tata Motors (Q1 YoY)

टाटा मोटर्स की ग्लोबल थोक बिक्री जून तिमाही में 9% कम होकर 2.99 लाख यूनिट्स रही। कमर्शियल व्हीकल्स और टाटा देवू सेगमेंट में 6% गिरावट और पैसेंजर कारों में 10% गिरावट आई है। जगुआर लैंड रोवर की थोक बिक्री 11% घटकर 87,286 यूनिट्स हो गई।

Union Bank of India (Q1 YoY)

बैंक का कुल वैश्विक कारोबार 5% बढ़कर 22.14 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। डिपॉजिट्स 3.63% बढ़कर 12.39 लाख करोड़ रुपये और एडवांसेज 6.8% बढ़कर 9.74 लाख करोड़ रुपये हो गए। घरेलू रिटेल लोन में 25.60% की बढ़त देखी गई।

Tata Steel (Q1 YoY)

भारत में स्टील प्रोडक्शन 0.2% कम होकर 52.6 करोड़ टन और डिलीवरी वॉल्यूम 3.8% घटकर 47.5 करोड़ टन रहा। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू 39% बढ़कर 1,350 करोड़ पहुंची।

JSW Steel (Q1 YoY)

कंपनी का कुल स्टील उत्पादन 14% बढ़कर 72.6 करोड़ टन और भारत में 15% की बढ़त के साथ 70.2 करोड़ टन रहा। कैपेसिटी यूटिलाइजेशन 87% तक पहुंच गया।

इन शेयरों पर भी रखें नजर

Synergy Green Industries: अदानी विंड से 3.3 मेगावाट टर्बाइन पार्ट्स का ऑर्डर मिला। वित्त वर्ष 2026 तक ऑर्डर बुक 40 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है।

Dixon Technologies: साइनीफाई इनोवेशंस के साथ मिलकर लाइटेनियम टेक्नोलॉजीज नाम से नया जॉइंट वेंचर शुरू किया। इसमें डिक्सन की 50% हिस्सेदारी है।

ZEEL: शेयरधारकों ने दिव्या करानी को स्वतंत्र निदेशक और सौरव अधिकारी को गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है।

KPI Green Energy: कंपनी को कैपिन क्लीन पावर 4 LLP नाम से एक नया SPV सेटअप करने की सरकारी मंजूरी मिली है।

Shriram Finance: 11 जुलाई को बोर्ड मीटिंग में NCDs की खरीद/दोबारा इश्यू पर विचार किया जाएगा।

Ola Electric Mobility: कंपनी ने अपने स्कूटर्स और बाइक के लिए नया सॉफ्टवेयर MoveOS 5 लॉन्च किया है।

CAMS: CAMSPay ने नया पेमेंट गेटवे लॉन्च किया है जो प्रति सेकंड 5,000 से अधिक ट्रांजेक्शन को हैंडल कर सकता है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।ढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।